MP Breaking News
Wed, Dec 17, 2025

पत्नी के कैरेक्टर पर पति को था शक, रात सोते समय पत्नी के साथ किया ऐसा कृत्य

Written by:Mp Breaking News
Published:
पत्नी के कैरेक्टर पर पति को था शक, रात सोते समय पत्नी के साथ किया ऐसा कृत्य

सतना। सतना जिले में एक पति ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी. कातिल पति, पत्नी की लाश बोरे में बंद कर ठेले में रखकर ले जाने के फिराक में था तभी मकान मालिक ने पुलिस को सूचना दे दी. पुलिस ने हत्यारे पति को गिरफ्तार कर लिया है. हत्या की वजह पति का पत्नी के चरित्र पर संदेह करना बताई जा रही है।

 सतना के कोलगवां थाना इलाके के डिलैरा बाईपास में राजेश पाल अपनी पत्नी रेखा के साथ किराए के मकान में रहता था. पति सब्जी ठेला लगाकर भरण पोषण करता था. पत्नी रेखा भी उसके कारोबार में सहभागी थी मगर दोनों के बीच अक्सर विवाद होता रहता था . कुछ माह पहले ही पति पत्नी के बीच विवाद हुया और पत्नी पति का साथ छोड़कर मायके चली गई थी. एक पखवाड़े पूर्व ही पति पत्नी को मना कर वापस लाया. लेकिन मंगलवार की रात फिर दोनों के बीच विवाद हुआ. पति ने सोती पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी और लाश को बोरे में बंद कर सुनसान जगह फेंकने की फिराक में था. बोरे में बंद लाश को ठेले में रख रहा था तभी मकान मालिक ने उसे देख लिया. मकान मालिक और उसके परिवार के सदस्यों ने  आरोपी को पकड़ कर पुलिस को सूचना दी. अब आरोपी कोलगवां पुलिस की गिरफ्त में है.  पुलिस पूछताझ में पता चला है कि पत्नी पत्नी के बीच विवाद की वजह पत्नी के चरित्र को लेकर संदेह करना थी.