मध्य प्रदेश के सतना जिले से आई यह घटना हर किसी को झकझोर देने वाली है। कोठी तहसील के पैकौरा गांव में एक 5 वर्षीय बच्ची पर पागल कुत्ते के हमले ने पूरे इलाके को दहशत में डाल दिया है। रोजमर्रा की तरह घर के बाहर खेल रही मासूम को अंदाजा भी नहीं था कि कुछ ही पलों में उसकी जिंदगी खतरे में पड़ जाएगी। इस हमले में बच्ची के चेहरे को गंभीर नुकसान पहुंचा है और उसे तुरंत अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा।
पैकौरा गांव में कैसे हुआ पागल कुत्ते का हमला
प्राप्त जानकारी के अनुसार पैकौरा गांव निवासी मुकेश विश्वकर्मा की 5 वर्षीय पुत्री महक अपने घर के बाहर खेल रही थी। इसी दौरान पीछे से आए एक पागल कुत्ते ने अचानक उस पर झपट्टा मार दिया। हमले की तीव्रता इतनी ज्यादा थी कि बच्ची को संभलने का मौका तक नहीं मिला।
कुत्ते ने सीधे बच्ची के चेहरे और मुंह को निशाना बनाया। उसके दांत मुंह में गड़ जाने से चेहरे पर गहरे जख्म हो गए और बच्ची लहूलुहान हो गई। मासूम की चीख-पुकार सुनकर आसपास मौजूद ग्रामीण दौड़कर मौके पर पहुंचे और किसी तरह कुत्ते को भगाया। ग्रामीणों की तत्परता से बच्ची की जान तो बच गई लेकिन उसकी हालत बेहद चिंताजनक बनी हुई है।
इलाज जारी, डॉक्टरों ने बताया हालत नाजुक
जिला अस्पताल में बच्ची का इलाज जारी है और डॉक्टरों के अनुसार चेहरे के जख्म गहरे हैं, जिनके लिए विशेषज्ञ उपचार की जरूरत है। चिकित्सकों का कहना है कि बच्ची को एंटी-रेबीज इंजेक्शन और सर्जिकल देखरेख की आवश्यकता पड़ सकती है। फिलहाल बच्ची की स्थिति स्थिर बताई जा रही है, लेकिन खतरा अभी पूरी तरह टला नहीं है।





