MP Breaking News
Sun, Dec 21, 2025

पुलिस ने बोलेरो से बरामद किए 27 लाख 40000रुपए

Written by:Mp Breaking News
Published:
पुलिस ने बोलेरो से बरामद किए 27 लाख 40000रुपए

सीहोर

लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पुलिस पूर्ण रूप से अलर्ट मोड में है जिसके चलते लगातार विभिन्न चेक पोस्टों पर सघन यातायात जांच की जा रही जिसके चलते आज सिद्दीकगंज पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि वाहन क्रमांक mp 41 CA 3808 की बोलेरो में बड़ी मात्रा में नगद राशि का परिवहन हो रहा है।

सूचना पर सिद्दीकगंज पुलिस थाना प्रभारी एम एस कनेश और उप नीर उपेंद्र पाराशर दल बल के साथ मौके के लिए रवाना हुए जहां से उन्होंने हरि सिंह पिता नरबात सिंह के वाहन को रोका और पूछताछ शुरू की जांच के दौरान बड़ी संख्या में राशि बोलेरो से जप्त  की गई ।पूछताछ के दौरान किसी भी प्रकार के उत्तर सही नहीं दी जाने पर वाहन को सिद्दीकगंज थाने ले जाया गया,जहा पर पूछताछ के दौरान युवक ने प्रॉपर्टी खरीदी बिक्री का पैसा होना बताया जिस पर पुलिस ने राजस्व अमले एसबीएम राजेश शुक्ला अनुविभागीय अधिकारी पुलिस श्री वीरेंद्र मिश्रा टीम सिद्धिकगंज के लिए रवाना हुई ।

टीम ने पहुंचकर आयकर विभाग की टीम को उप राशि की जानकारी उपलब्ध कराई जिस पर आयकर विभाग की टीम ने सिद्धिकगंज थाना पहुंचकर राशि जप्त की , पुलिस से प्राप्त सुचना के अनुसार हरि सिंह पिता नारबत सिंह सेंधव बिलावली तह हाटपिपलिया जिला देवास का रहने वाला है ।