MP Breaking News
Thu, Dec 18, 2025

महुआ बीनने गई युवती का बाघ ने किया शिकार, ग्रामीणों में आक्रोश

Published:
Last Updated:
महुआ बीनने गई युवती का बाघ ने किया शिकार, ग्रामीणों में आक्रोश

सिवनी। पेंच टाईगर रिजर्व अंतर्गत खामरीठ बीट के ग्राम खंबा में बाघ ने एक युवती को शिकार बना लिया| युवती महुआ बीनने के लिये गयी हुयी थी। बाघ के हमले से युवती की मौके पर ही मौत हो गई| वहीं इस घटना को लेकर ग्रामीणों में वन अमले के खिलाफ जबरदस्त आक्रोश है। घटना की सूचना मिलने के बाद जाँच प्रारंभ कर दी गयी है। मौके पर एसडीएम व अधिकारी पहुंचे|

जानकारी के मुताबिक खंबा गांव निवासी युवती नीलकली पिता पतिराम परते (18) महुआ बीनने के लिये गयी हुयी थी। इस दौरान बाघ युवती का बाघ ने शिकार किया है। बाद में बाघ युवती को जंगल घसीटकर ले गया। सूचना पर कुरई थाना पुलिस बल व प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे| ग्रामीणों को समझाइश देकर शांत कराने की कोशिश की जा रही है।