MP Breaking News
Thu, Dec 18, 2025

MP के इस जिले में हाथियों का आतंक, फसलों को पहुंचा रहे नुकसान

Written by:Mp Breaking News
Published:
MP के इस जिले में हाथियों का आतंक, फसलों को पहुंचा रहे नुकसान

शहडोल ।

जिले के ब्यौहारी वन रेंज से सटे गाँवो में हाथियों के आतंक से ग्रामीण परेशान हैं। लगभग 40 की संख्या में हाथियों के इस झुंड ने गाँवो में धान की खड़ी फसल को काफी नुकसान पहुंचा दिया है। ग्रामीणों में दहशत का माहौल है और सभी ग्रामीण रात भर जाग कर अपनी फसल और जान माल  की पहरेदारी कर रहे हैं। रेल ट्रैक के आसपास हाथियों के विचरण से इस मार्ग से गुजरने वाली ट्रेनों की भी रफ्तार कम कर दी गयी है। हाथियो के  इस झुंड की महिला हथिनी ने एक दिन पहले एक नवजात हाथी को जन्म दिया था ,जिसके बाद उस नवजात हाथी की मौत हो गई ।

दरअसल पिछले एक साल से छतीसगढ़ में मरवाही क्षेत्र से आया हाथियो की झुंड बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व को अपना ठिकाना बनाए हुए है। हाथियों ने अब फसलों को नुकसान पहुंचाना चालू कर दिया है। फसलों के पकते ही हाथियों का झुंड खेतों में पहुंच गया है और जगह जगह धान की खड़ी फसल को नुकसान पहुंचा रहा है। रात होते ही हाथियों का झुंड गांव में घुस जाता है और फसलों के साथ ही खाने की तलाश में ग्रामीणों के घरों को भी नुकसान पहुंचा रहा है।