MP Breaking News
Tue, Dec 16, 2025

‘कृषक कल्याण के प्रति सरकार सजग और संवेदनशील’ श्योपुर के किसानों से बोले सीएम डॉ मोहन यादव, 27 नवंबर को दौरा कर वितरित करेंगे राहत राशि

Written by:Banshika Sharma
Published:
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने श्योपुर के किसानों से मुलाकात कर फसल नुकसान के लिए 27 नवंबर को राहत राशि देने की घोषणा की। सीएम ने कहा कि सरकार किसानों के कल्याण के लिए पूरी तरह सजग और संवेदनशील है और उनके हित में कई बड़े फैसले लिए गए हैं।
‘कृषक कल्याण के प्रति सरकार सजग और संवेदनशील’ श्योपुर के किसानों से बोले सीएम डॉ मोहन यादव, 27 नवंबर को दौरा कर वितरित करेंगे राहत राशि

भोपाल: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने रविवार शाम को श्योपुर के किसानों के एक प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात की और उन्हें सरकार की ओर से हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया। विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर के नेतृत्व में आए किसानों से चर्चा के दौरान सीएम ने कहा कि राज्य सरकार कृषक कल्याण के लिए पूरी तरह सजग और संवेदनशील होकर काम कर रही है।

इस बैठक में मुख्यमंत्री ने एक महत्वपूर्ण घोषणा करते हुए बताया कि वह 27 नवंबर को श्योपुर का दौरा करेंगे। इस दौरान वे उन धान उत्पादक किसानों को राहत राशि का वितरण करेंगे, जिनकी फसलों को नुकसान हुआ था। उल्लेखनीय है कि राज्य सरकार ने पहले ही फसल क्षति का आकलन करने के लिए सर्वेक्षण के निर्देश दिए थे।

सरकार के किसान-हितैषी कदम

मुख्यमंत्री ने किसानों के हित में सरकार द्वारा उठाए गए कदमों पर भी प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश देश का एकमात्र ऐसा राज्य है, जहां भावांतर योजना के तहत सोयाबीन उत्पादक किसानों को राहत राशि दी जा रही है।

“किसानों को सिंचाई के लिए बिजली बिल में अधिक राशि न देनी पड़े, इस उद्देश्य से तीन और पांच हॉर्स पावर के संचालन पर सरकार की ओर से 90 प्रतिशत भुगतान करने का प्रावधान किया गया है।” — मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव

सीएम यादव ने यह भी बताया कि सरकार ने 2600 रुपये प्रति क्विंटल की दर से गेहूं खरीदने और धान पर बोनस राशि देने जैसे महत्वपूर्ण निर्णय लिए हैं। उन्होंने विश्वास दिलाया कि सरकार भविष्य में भी किसानों के हितों का लगातार ध्यान रखेगी।

श्योपुर की प्रगति और कूनो का जिक्र

मुख्यमंत्री ने श्योपुर जिले की विशेषताओं की सराहना करते हुए कहा कि यहां के परिश्रमी किसान कृषि के साथ-साथ दुग्ध उत्पादन में भी विशेष योगदान दे रहे हैं। उन्होंने जिले में गौ पालन की परंपरा का भी उल्लेख किया।

इसके अलावा, सीएम ने पालपुर कूनो में चीतों की बसाहट की सफलता पर खुशी जताई। उन्होंने कहा कि चीतों की दूसरी और तीसरी पीढ़ी का सामने आना एक बड़ी उपलब्धि है। इससे जिले में पर्यटन के माध्यम से अर्थव्यवस्था को सशक्त बनाने के प्रयास सफल हो रहे हैं। इस बैठक में श्योपुर के प्रभारी मंत्री राकेश शुक्ला और पूर्व मंत्री राम निवास रावत भी उपस्थित थे।