MP Breaking News
Wed, Dec 17, 2025

भ्रष्टाचार से जुड़े सवाल पर भड़कीं सांसद, कहा-‘आरोप लगाने से पहले प्रूफ लाओ’

Published:
भ्रष्टाचार से जुड़े सवाल पर भड़कीं सांसद, कहा-‘आरोप लगाने से पहले प्रूफ लाओ’

सिंगरौली|राघवेन्द्र सिंह गहरवार| बात कर रहे हैं सीधी सिंगरौली सांसद (Singrauli MP) रीति पाठक (Riti Pathak) की, जिन्होंने गुरूवार को सिंगरौली जिले में केंद्र सरकार के एक वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में प्रेसवार्ता आयोजित की| जिसमे पत्रकारगण उपस्थित हुए उसी दरमियान एक पत्रकार अतुल दुबे ने जिला अस्पताल के भ्रष्टाचार से जुड़े मुद्दे पर सवाल पूछ दिया तो सांसद पत्रकार पर आग बबूला होकर भड़क उठी| उनका गुस्सा सातवें आसमान पर था और सांसद ने उल्टे पत्रकारो पर ही दोष लगा दिया कि जन प्रतिनिधियों पर आरोप लगाना पत्रकारो का काम है अगर आपके पास सबूत हो तो बताये, क्योकि आप मेरे ऊपर आरोप लगाए है जबकि पत्रकार ने सिर्फ सवाल पूछा गया था ना कि आरोप लगाया गया था|

पत्रकार के साथ इस लहजे में बात कर भड़कने के बाद सोशल मीडिया पर सीधी सिंगरौली सांसद ट्रोल होने लगी| वही सैकड़ो लोग पत्रकार के समर्थन में उतर आए है| कई लोगो ने तो पत्रकार अतुल दुबे का फोटो भी उनके समर्थन में अपने फेसबुक प्रोफ़ाइल और व्हाट्सएप प्रोफ़ाइल पर लगा डाला है|

पत्रकारों पर हमले हुए आम
जिले में आये दिन खबर लिखने और दिखाने पर या तो पत्रकार को धमकी मिल रही है या गाली, कहा जा सकता है कि सिंगरौली जिले में चौथे स्तंभ पर हमला होना भी आम बात हो गई है| कुछ दिन पहले ही एक पत्रकार पर कुछ लोगो द्वारा हमला भी किया गया था|