भारत और न्यूजीलैंड के बीच जारी पांच मैचों की टी20 सीरीज का तीसरा मुकाबला गुवाहाटी के बारसपारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में अभिषेक शर्मा और सूर्यकुमार यादव की तूफानी बल्लेबाजी के दम पर भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड को 8 विकेट से धूल चटाई और 3-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली। वहीं इस मैच में अभिषेक की ऐसी बल्लेबाजी देखने को मिली जिसने क्रिकेट जगत के कई रिकॉर्ड्स को हिला कर रख दिया।
अभिषेक शर्मा ने 14 गेंदों जड़ा अर्धशतक
भारतीय टीम की इस धमाकेदार जीत में अभिषेक शर्मा और सूर्यकुमार यादव दोनों का अहम योगदान रहा। अभिषेक और सूर्यकुमार दोनों ने धमाकेदार अर्धशतक जड़े। अभिषेक ने महज 14 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। एक समय तो ऐसा लग रहा था कि कहीं अभिषेक युवराज सिंह के 12 गेंदों पर 50 रन के रिकॉर्ड्स की बराबरी न कर लें लेकिन फिर भी उन्होंने 14 गेंदों में 50 रन जड़ दिए। इस तरह वे भारत की ओर से T20I क्रिकेट में दूसरा सबसे तेज अर्धशतक जड़ने वाले भारतीय खिलाड़ी बन गए।
कप्तान सूर्यकुमार की भी शानदार पारी
बता दें कि अभिषेक ने 20 गेंदों पर 7 चौके और 5 छक्कों की मदद से नाबाद 68 रन बनाए। वहीं, कप्तान सूर्यकुमार यादव ने 26 गेंदों पर 57 रनों की पारी खेली और नाबाद लौटे। उन्होंने अपनी पारी में 6 चौके और 3 शानदार छक्के जड़े। दोनों स्टार बल्लेबाजों के बीच तीसरे विकेट के लिए 40 गेंदों पर 104 रनों की तूफानी पार्टनरशिप हुई।
कैसा रहा मैच का हाल?
भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड ने 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 153 रनों का स्कोर खड़ा किया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया 2 विकेट खोकर 60 गेंद शेष रहते हुए जीत दर्ज की। इस मैच में फिर संजू सैमसन ने निरान किया और वे बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए। इसके बाद ईशान किशन ने अभिषेक का साथ दिया। किशन ने 13 गेंदों में 28 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद कप्तान सूर्यकुमार यादव ने मोर्चा संभाला और अंत तक अभिषेक का साथ दिया।
न्यूजीलैंड के लिए ग्लेन फिलिप्स ने सबसे ज्यादा 48 रन बनाए, जबकि मार्क चैपमैन 32 रन बनाकर आउट हुए। दोनों खिलाड़ियों को रवि बिश्नोई ने आउट किया। हार्दिक पंड्या ने डेरिल मिचेल को आउट कर न्यूजीलैंड की आधी टीम को पवेलियन भेज दिया। इसके बाद जसप्रीत बुमराह ने मिचेल सैंटनर और काइल जैमीसन को आउट किया। न्यूजीलैंड की टीम 20 ओवर में 9 विकेट पर 153 रन ही बना सकी।





