एशिया कप 2025 का टूर्नामेंट 9 सितंबर से शुरू हो रहा है। सभी की नज़रें पाकिस्तान टीम पर टिकी हुई हैं। दरअसल, इस बड़े टूर्नामेंट में पाकिस्तान की टीम बाबर आजम और मोहम्मद रिज़वान के बगैर मैदान में उतरेगी। हाल ही में पाकिस्तान ने इस टूर्नामेंट के लिए अपने स्क्वाड का ऐलान किया, जिसमें दोनों ही खिलाड़ियों का नाम नहीं है। लेकिन अब पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी शोएब अख्तर ने टीम को लेकर बड़ा बयान दिया है। उनके मुताबिक, बाबर आजम 2025 के एशिया कप में खेलते हुए नजर आएंगे।
शोएब अख्तर का मानना है कि पाकिस्तान की टीम में जल्द ही बदलाव होगा और बाबर आजम को जगह दी जाएगी। शोएब अख्तर के इस बयान ने खलबली मचा दी है। अब सवाल उठ रहे हैं कि क्या पाकिस्तान अपनी एशिया कप की स्क्वाड में जल्द ही बदलाव करने वाला है।
क्या बाबर आजम को मिलेगी टीम में जगह?
दरअसल, अख्तर ने यह बयान पीटीवी स्पोर्ट्स को दिए गए एक इंटरव्यू में कहा है। शोएब अख्तर से जब यह पूछा गया कि टी20 क्रिकेट में जिस खिलाड़ी के 4000 से ज्यादा रन हैं, उसे पाकिस्तान की टीम ने जगह क्यों नहीं दी है, इस पर आपका क्या कहना है? तो इसे लेकर शोएब अख्तर ने साफ कहा कि यह फाइनल टीम नहीं है। फाइनल स्क्वाड का ऐलान 30 अगस्त को होगा। 30 अगस्त तक टीम में बदलाव किए जा सकते हैं। मैं शर्त लगाने को तैयार हूं कि एशिया कप और ट्राई सीरीज से पहले पाकिस्तान की टीम में तीन बड़े बदलाव होंगे। दरअसल, उनके मुताबिक पाकिस्तान की यह टीम अफगानिस्तान से ट्राई सीरीज भी नहीं जीत पाएगी। पाकिस्तान 130 या 140 रन बना ले, तो बड़ी बात होगी। ऐसे में पाकिस्तान की मौजूदा स्क्वाड में तीन बड़े बदलाव होंगे। इनमें बाबर आजम और मोहम्मद रिज़वान को जगह दी जाएगी।
क्यों किया गया बाबर आजम को टीम से बाहर?
बता दें कि बाबर आजम को एशिया कप 2025 की टीम से बाहर करने का मुख्य कारण उनका स्ट्राइक रेट रहा है। बाबर आजम ने पिछले कुछ मुकाबलों में धीमी गति से रन बनाए हैं। पहले चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में उन्होंने बेहद धीमी गति से रन बनाए, जिसके चलते उन्हें टीम से बाहर किया गया। इसे लेकर कोच माइक हसन का कहना है कि बाबर बेहतरीन खिलाड़ी हैं, लेकिन उन्हें अपने स्ट्राइक रेट को और बेहतर करने की ज़रूरत है। मैं समझता हूं और मुझे उम्मीद है कि टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले वह अपने खेल को और बेहतर करेंगे।
बाबर आजम के करियर पर नज़र डाली जाए तो पाकिस्तान के लिए बाबर ने 128 टी20 मुकाबले खेले हैं, जिनमें 39.83 की औसत से 4223 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से तीन शतक और 36 अर्धशतक निकले हैं।





