MP Breaking News
Thu, Dec 18, 2025

एशिया कप 2025 का प्रोमो हुआ जारी, खड़ा हुआ बड़ा विवाद, जानिए क्या दिखाया गया?

Written by:Rishabh Namdev
Published:
एशिया कप 2025 के शुरू होने से पहले ही एशिया कप के प्रोमो को लेकर बड़ा विवाद खड़ा हो चुका है। दरअसल, इसमें भारत-पाकिस्तान मैच को दिखाया गया है। इस प्रोमो में वीरेंद्र सहवाग भी नजर आ रहे हैं। अब कुछ फैंस इसके बहिष्कार की धमकी भी दे रहे हैं।
एशिया कप 2025 का प्रोमो हुआ जारी, खड़ा हुआ बड़ा विवाद, जानिए क्या दिखाया गया?

एशिया कप 2025, 9 सितंबर से शुरू होगा। इस बड़े टूर्नामेंट में कुल 8 टीमें हिस्सा ले रही हैं। भारत में इस टूर्नामेंट के मुकाबले सोनी स्पोर्ट्स पर देखे जा सकेंगे। हाल ही में सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क द्वारा आधिकारिक प्रोमो भी जारी किया गया। इसके जारी होने के बाद ही यह विवादों में घिर गया। दरअसल, इस प्रोमो में भारत बनाम पाकिस्तान मैच के रोमांच को दिखाया गया है। अब इस प्रोमो के बाद फैंस अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। इस प्रोमो में भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव और पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी को मैच खेलते हुए भी दिखाया जा रहा है। प्रोमो में वीरेंद्र सहवाग भी मौजूद हैं।

सोनी स्पोर्ट्स पर जारी किए गए इस प्रोमो के जरिए भारत बनाम पाकिस्तान के मैच के रोमांच को और भी बढ़ाने की कोशिश की जा रही है। जबकि दूसरी ओर पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद मैच को रद्द करने की मांग भी उठी थी। हालांकि भारत सरकार की ओर से यह साफ कर दिया गया कि मुकाबला खेला जाएगा क्योंकि यह एक मल्टीनेशनल टूर्नामेंट है।

जानिए क्यों हुआ विवाद?

लेकिन अब इस मुकाबले से पहले ही इस प्रोमो ने विवाद खड़ा कर दिया है। इस प्रोमो को लेकर यूजर्स की तीखी प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं। प्रोमो पर नजर डाली जाए तो इसमें भारत और पाकिस्तान के बीच का मैच दिखाया गया है। साथ ही, शाहीन शाह अफरीदी की आखिरी गेंद पर सूर्यकुमार यादव द्वारा छक्का लगाकर भारत को मैच जिताते हुए भी दिखाया गया है। इसके बाद एक मुस्लिम व्यक्ति को दिखाया गया है जो बाहर निकलते हैं। उसके बाद एक छोटी बच्ची उनसे मैच जीतने की बात कहती है। इसके बाद वह मुस्लिम व्यक्ति बहुत खुश होता है और फिर वीरेंद्र सहवाग जाकर उनसे कहते हैं कि “ऊपर वाले ने आपकी सुन ली।” इसके बाद सभी खुशी मनाते हैं।

प्रोमो में क्या दिखाया गया है?

दरअसल, इस प्रोमो में 140 करोड़ भारतीयों की बात कही गई है। इसमें संदेश यह है कि टीम इंडिया की है 140 करोड़ धड़कनें, जो एक साथ धड़कती हैं। प्रोमो के रिलीज होने के बाद “बॉयकॉट एशिया कप” और “बॉयकॉट सोनी लिव” ट्रेंड करने लगा। अब देखना होगा कि क्या 14 सितंबर को यह मुकाबला खेला जाता है। दरअसल, भारत सरकार की ओर से यह साफ कर दिया गया है कि भारत और पाकिस्तान के बीच कोई भी द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेली जाएगी। लेकिन मल्टीनेशनल टूर्नामेंट या आईसीसी के टूर्नामेंट में दोनों टीमें आपस में क्रिकेट खेल सकती हैं। नई खेल नीति के अनुसार 14 सितंबर को होने वाला मुकाबला भारतीय टीम खेलेगी।