एशिया कप 2025 के टूर्नामेंट में अब दो दिन का समय रह गया है। भारत इस टूर्नामेंट में अपना पहला मैच यूएई के खिलाफ 10 सितंबर को खेलेगा, जबकि 14 सितंबर को भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला खेला जाएगा। अभी से इस टूर्नामेंट को लेकर चर्चाएं शुरू हो चुकी हैं। सोशल मीडिया पर टूर्नामेंट के कई पुराने रिकॉर्ड को लेकर चर्चा की जा रही है। आज हम आपको एशिया कप में टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप फाइव बल्लेबाजों के बारे में बता रहे हैं। चलिए जानते हैं क्या किसी भारतीय खिलाड़ी ने पाकिस्तान के खिलाफ रन बनाए हैं।
पहला नाम सनथ जयसूर्या
बता दें कि लिस्ट में सबसे पहला नाम सनथ जयसूर्या का है। जयसूर्या ने बांग्लादेश की टीम के खिलाफ खूब रन बनाए। बांग्लादेश के खिलाफ इस बल्लेबाज ने 6 पारियों में 496 रन बनाए। सनथ जयसूर्या अपनी बल्लेबाजी के लिए हमेशा से ही जाने जाते रहे हैं। श्रीलंका के इस खतरनाक बल्लेबाज ने हर टीम के खिलाफ रन बनाए हैं।
दूसरे नंबर पर भी सनथ जयसूर्या
इसके अलावा दूसरे नंबर पर भी सनथ जयसूर्या का नाम ही शामिल है। सनथ जयसूर्या ने भारत के खिलाफ भी कई बड़े रिकॉर्ड बनाए। भारत के खिलाफ 11 पारियों में 562 रन बनाए। सनथ जयसूर्या ने भारत के खिलाफ वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया था और विस्फोटक बल्लेबाजी करते हुए लोगों के बीच खूब चर्चाएं बटोरी थीं।
तीसरे नंबर पर सचिन तेंदुलकर
वहीं, इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर का नाम शामिल है। सचिन तेंदुलकर ने श्रीलंका के खिलाफ यह रिकॉर्ड बनाया। बता दें कि उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ 11 पारियों में 486 रन बनाए।
रोहित शर्मा का नाम
चौथे नंबर पर भारतीय कप्तान रोहित शर्मा का नाम आता है। रोहित शर्मा ने पाकिस्तान के खिलाफ कई शानदार पारियां खेलीं। बता दें कि इस मामले में वह विराट कोहली से ऊपर हैं। पाकिस्तान के खिलाफ बल्लेबाजी करते हुए रोहित शर्मा ने 12 पारियों में 474 रन बनाए। यह आंकड़ा उन्हें विराट कोहली से आगे रखता है।
पांचवें नंबर पर विराट कोहली
हालांकि इस लिस्ट में पांचवें नंबर पर भारत के स्टार बल्लेबाज का नाम आता है। दरअसल, विराट कोहली ने भी पाकिस्तान के खिलाफ खूब रन बरसाए हैं। हालांकि वह रोहित शर्मा से पीछे हैं। विराट कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ आठ पारियों में 466 रन बनाए। औसत के हिसाब से विराट कोहली रोहित शर्मा से काफी आगे हैं। रोहित शर्मा ने जहां 12 मैच खेले हैं, वहीं विराट कोहली ने आठ पारियों में ही रन बनाए हैं।
शोएब मलिक का नाम
छठे नंबर पर इस लिस्ट में पाकिस्तान के खिलाड़ी शोएब मलिक का नाम आता है। शोएब मलिक का बल्ला भारत के खिलाफ हमेशा से ही चला है। शोएब मलिक ने छह पारियों में एशिया कप में भारत के खिलाफ 432 रन बनाए। हालांकि अब वह क्रिकेट से रिटायरमेंट ले चुके हैं।





