आज यानी 1 अगस्त का दिन भारतीय क्रिकेट के लिए बेहद खास माना जाता है। आज के दिन एक ऐसे खिलाड़ी का जन्म हुआ था, जिसने भारत के लिए इंटरनेशनल मैच खेला और उसके बाद पाकिस्तान को अपना देश चुना। दरअसल, हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं, उसका नाम मोहम्मद निसार है। 1 अगस्त 1910 को पंजाब के होशियारपुर में जन्मे मोहम्मद निसार भारत के एक ऐसे तेज गेंदबाज थे, जिनकी रफ्तार से दिग्गज बल्लेबाज भी डरते थे। मोहम्मद निसार भारत के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट में पहली बॉल डालने वाले गेंदबाज भी हैं।
मोहम्मद निसार ने भारत के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट भी खेला। उन्होंने 6 टेस्ट मैच खेले, लेकिन 6 टेस्ट मैचों में ही उन्होंने जो प्रदर्शन किया, वैसा प्रदर्शन आज भी कई लोगों का सपना होता है। दरअसल, उन्होंने 28.5 की औसत के साथ 25 विकेट चटकाए। मोहम्मद निसार ने अपने टेस्ट करियर के दौरान 11 में से तीन पारियों में पांच या उससे अधिक विकेट लिए।
जानिए कैसा था मोहम्मद निसार का करियर
बता दें कि मोहम्मद निसार का फर्स्ट क्लास करियर भी बेहद शानदार रहा। उन्होंने 93 फर्स्ट क्लास मुकाबले खेले, जिनमें 17.70 की औसत से 396 विकेट लिए। लेकिन भारत का यह सितारा बंटवारे के चलते पाकिस्तान चला गया। लेकिन क्रिकेट से नाता नहीं टूटा। पाकिस्तान जाने के बाद उन्होंने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की नींव रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। मोहम्मद निसार वही खिलाड़ी हैं जिन्होंने पाकिस्तान की पहली क्रिकेट टीम भी चुनी थी। लेकिन पाकिस्तान में आखिरकार उनका क्रिकेट से नाता टूट गया और उन्होंने क्रिकेट की जगह राजनीति को चुना। बता दें कि 1963 में हार्ट अटैक के कारण उन्होंने इस दुनिया को छोड़ दिया।
इसी दिन जन्मे थे अरुण लाल
1 अगस्त को ही एक और खिलाड़ी का जन्म हुआ था। यह खिलाड़ी और कोई नहीं, अरुण लाल थे। 1955 में उत्तर प्रदेश में अरुण लाल का जन्म हुआ था। अरुण लाल का क्रिकेट से बचपन से ही नाता था, क्योंकि उनके परिवार में उनके पिता, ताऊ और चचेरे भाई भी क्रिकेट में खूब नाम कमा चुके थे। अरुण लाल ने भारत के लिए 16 टेस्ट मैच खेले, जिनमें 26.3 की औसत से 729 रन बनाए। जबकि 13 वनडे मुकाबले भी खेले, जिनमें 122 रन बनाए। लेकिन अरुण लाल को इंटरनेशनल नहीं, फर्स्ट क्लास क्रिकेट के लिए जाना जाता है। उन्होंने 156 मुकाबलों में 10,421 रन बनाए और 30 शतक व 43 अर्धशतक लगाए। तो अब आप समझ गए होंगे कि 1 अगस्त का दिन भारत के क्रिकेट के लिए कितना महत्वपूर्ण रहा है।





