भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच गौतम गंभीर एक बार फिर सुर्खियों में हैं। नागपुर में न्यूजीलैंड पर T20 जीत के ठीक बाद उनका एक सोशल मीडिया पोस्ट वायरल हो गया है, जिसे हालिया आलोचनाओं पर उनके जवाब के तौर पर देखा जा रहा है। यह पोस्ट कांग्रेस सांसद शशि थरूर की तारीफ के बाद आया, जिसमें गंभीर ने कहा कि उन्हें ‘अपनों के ही खिलाफ’ खड़ा किया जा रहा है।
टीम इंडिया ने सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में न्यूजीलैंड को पहले T20 मैच में 48 रनों से हराया। लेकिन मैच के बाद इस जीत से ज्यादा चर्चा गंभीर के X (पूर्व में ट्विटर) पोस्ट की होने लगी, जिसने एक नई बहस को जन्म दे दिया है।
थरूर ने की थी जमकर तारीफ
मैच से पहले कांग्रेस सांसद और लेखक शशि थरूर ने गौतम गंभीर के साथ अपनी एक तस्वीर साझा की थी। उन्होंने गंभीर की तारीफ करते हुए लिखा कि भारत में प्रधानमंत्री के बाद शायद सबसे मुश्किल काम उन्हीं का है।
“नागपुर में अपने पुराने दोस्त गौतम गंभीर के साथ खुलकर बातचीत का मौका मिला। भारत में प्रधानमंत्री के बाद शायद सबसे मुश्किल जिम्मेदारी उन्हीं के कंधों पर है। हर दिन लाखों लोग उनके फैसलों पर सवाल उठाते हैं, लेकिन वह पूरी शांति और दृढ़ता के साथ बिना डगमगाए आगे बढ़ते रहते हैं।” — शशि थरूर, कांग्रेस सांसद
गंभीर के जवाब ने खींचा ध्यान
शशि थरूर की इस तारीफ पर प्रतिक्रिया देते हुए गौतम गंभीर ने धन्यवाद कहा, लेकिन साथ ही कुछ ऐसा लिख दिया जिसने विवाद खड़ा कर दिया। उन्होंने कोच की शक्तियों और आलोचनाओं को लेकर एक क्रिप्टिक टिप्पणी की।
“बहुत-बहुत धन्यवाद डॉ. शशि थरूर! जब सारा शोर-शराबा थमेगा, तब एक कोच की कथित ‘अनलिमिटेड पावर’ को लेकर सच्चाई और तर्क अपने-आप सामने आ जाएंगे। तब तक मुझे इस बात पर ही हंसी आ रही है कि मुझे अपने ही लोगों के खिलाफ खड़ा किया जा रहा है, जो खुद बेहतरीन हैं।” — गौतम गंभीर, हेड कोच, टीम इंडिया
क्यों आलोचनाओं में घिरे हैं गंभीर?
गौतम गंभीर की कोचिंग में टीम इंडिया को हाल ही में घरेलू मैदान पर कई बड़ी हार का सामना करना पड़ा है। 2024 में न्यूजीलैंड ने भारत को उसी के घर में टेस्ट सीरीज में 3-0 से हराया था, जो एक ऐतिहासिक हार थी। इसके बाद दक्षिण अफ्रीका ने भी टेस्ट सीरीज में मात दी। हाल ही में न्यूजीलैंड ने भारत में पहली बार वनडे सीरीज भी जीती, जिसके बाद से गंभीर की रणनीतियों और फैसलों पर लगातार सवाल उठाए जा रहे हैं।
सोशल मीडिया पर फैंस की प्रतिक्रिया
गंभीर के इस पोस्ट के बाद सोशल मीडिया पर फैंस की मिली-जुली प्रतिक्रिया देखने को मिली। एक यूजर ने लिखा कि कोच को सोशल मीडिया और PR से दूर रहकर राहुल द्रविड़ या रवि शास्त्री की तरह सिर्फ टीम पर ध्यान देना चाहिए। वहीं, दूसरे यूजर ने घरेलू हार के आंकड़े गिनाते हुए कहा कि ऐसे प्रदर्शन के बाद आलोचना होना स्वाभाविक है। T20 में मिली जीत ने गंभीर को थोड़ी राहत जरूर दी है, लेकिन आने वाले मैचों में टीम का प्रदर्शन ही इन चर्चाओं को शांत कर पाएगा।





