MP Breaking News
Fri, Dec 19, 2025

आईसीसी ने लिया बड़ा फैसला! इस खिलाड़ी पर लगाया 5 साल का बैन, जानिए क्या है वजह?

Written by:Rishabh Namdev
Published:
इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने 39 साल के सालिया समन पर 5 साल का बैन लगाया है। हालांकि इस खिलाड़ी ने अब तक श्रीलंका की सीनियर टीम के लिए मुकाबला नहीं खेला है, लेकिन घरेलू क्रिकेट में यह जाना-माना नाम है। चलिए जानते हैं, आईसीसी ने यह बैन क्यों लगाया है।
आईसीसी ने लिया बड़ा फैसला! इस खिलाड़ी पर लगाया 5 साल का बैन, जानिए क्या है वजह?

क्रिकेट में ऐसे कई खिलाड़ी हैं जो आईसीसी का बैन झेल चुके हैं। हाल ही में आईसीसी द्वारा 39 साल के सालिया समन, जो कि श्रीलंका के लिए क्रिकेट खेलते हैं, को 5 साल के लिए बैन लगाया गया है। हालांकि सालिया समन ने श्रीलंका की नेशनल टीम के लिए कोई भी मुकाबला नहीं खेला है, लेकिन घरेलू क्रिकेट में सालिया समन एक जाना-माना नाम है। दाएं हाथ के सालिया समन 101 फर्स्ट क्लास मैच खेल चुके हैं।

दरअसल, आईसीसी द्वारा सालिया समन पर मैच फिक्सिंग की संलिप्तता के आरोप में 5 साल का बैन लगाया गया है। सालिया समन ने 2021 में आयोजित अबू धाबी T10 लीग के दौरान अमीरात क्रिकेट बोर्ड के एंटी करप्शन कोड से जुड़े प्रावधानों का उल्लंघन किया था। यही कारण है कि आईसीसी ने उन पर यह सख्त कार्रवाई की है।

जानिए क्या है पूरा मामला?

इसके लिए अमीरात क्रिकेट बोर्ड के एंटी करप्शन कोड के उल्लंघन की जांच करने के लिए आईसीसी द्वारा एंटी करप्शन ट्रिब्यूनल गठित की गई थी। वहीं, जांच में यह पाया गया कि सालिया समन न सिर्फ मैच को प्रभावित करने की कोशिश कर रहे थे, बल्कि अन्य खिलाड़ियों को भी भ्रष्ट आचरण में शामिल होने के लिए इनाम की पेशकश की और उन्हें मैच फिक्सिंग के लिए उकसाया भी था। इन आरोपों के चलते आईसीसी ने यह बैन लगाया है। दरअसल, एंटी करप्शन अधिकारियों ने समय रहते उनकी गतिविधियों को नाकाम कर दिया था। सितंबर 2023 में सालिया समन समेत 8 लोगों पर आरोप तय कर दिए गए थे।

जानिए क्या आरोप लगे हैं

बता दें कि आईसीसी का यह बैन 13 सितंबर 2023 से ही लागू माना जाएगा। दरअसल, इस दौरान ही सालिया समन को अस्थाई रूप से निलंबित भी कर दिया गया था। उन पर कई गंभीर आरोप लगे हैं। जानकारी के मुताबिक, सालिया समन मैच या उसके किसी हिस्से को फिक्स करने के प्रयास में शामिल थे, जिसके चलते उन पर आईसीसी ने कार्रवाई की। इसके अलावा, उन पर दूसरे खिलाड़ियों को भ्रष्ट आचरण में शामिल होने के बदले इनाम की पेशकश करने का भी आरोप लगा है। साथ ही, दूसरे खिलाड़ियों को उकसाना, प्रेरित करना या सुविधा प्रदान करना जैसे आरोप भी लगे हैं। बता दें कि सालिया समन ने श्रीलंका घरेलू क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन किया है। उन्होंने कुल 101 फर्स्ट क्लास मैच खेले, जबकि 77 लिस्ट ए और 47 T20 मुकाबले खेले हैं। उनके नाम फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 231 विकेट हैं, जबकि 3662 रन हैं।