Mon, Dec 29, 2025

मेलबर्न टेस्ट में भारत ने की शानदार वापसी, ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी लड़खड़ाई, 88 के स्कोर पर गवाए 5 विकेट

Written by:Rishabh Namdev
Published:
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच में भारत ने शानदार वापसी की है। ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी में 80 रन के स्कोर पर 3 विकेट गवा दिए हैं, हालांकि अब देखना होगा कि ऑस्ट्रेलिया भारत को कितना लक्ष्य देती है।
मेलबर्न टेस्ट में भारत ने की शानदार वापसी, ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी लड़खड़ाई, 88 के स्कोर पर गवाए 5 विकेट

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के चौथे टेस्ट मैच में भारत ने शानदार वापसी की है। भारत ने अपनी पहली पारी 369 रन पर समाप्त की है। वहीं ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी में 88 रन के स्कोर पर 5 विकेट गिरा दिए हैं। हालांकि ऑस्ट्रेलिया ने 185 रनों की बढ़त बना ली है। ऑस्ट्रेलिया की ओर से क्रीज पर मार्नस लबुशेन और एलेक्स कैरी बल्लेबाजी कर रहे हैं।

जसप्रीत बुमराह ने एक बार फिर शानदार गेंदबाजी करते हुए सैम कोनस्टास को 8 रन के स्कोर पर आउट कर दिया है, जबकि मोहम्मद सिराज ने उस्मान ख्वाजा और स्टीव स्मिथ को अपना निशाना बनाया है।

ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत बेहद खराब

भारत की पहली पारी में नीतीश कुमार रेड्डी ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 114 रन बनाए और भारत को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। नीतीश रेड्डी ने अपनी पारी में 189 गेंदों का सामना किया। इस दौरान उन्होंने 11 चौके और 1 छक्का लगाया। भारत की पहली पारी में वॉशिंगटन सुंदर ने भी शानदार बल्लेबाजी करते हुए 50 रनों का योगदान दिया। यशस्वी जायसवाल ने 82 रन जोड़े। हालांकि भारत पर ऑस्ट्रेलिया के पास पहली पारी की 105 रनों की बढ़त रही। वहीं दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत बेहद खराब रही ऑस्ट्रेलिया ने मात्र 43 के स्कोर पर दो विकेट गवा दिए।

रोमांचक स्थिति में आया मैच

Australia को मार्नस लबुशेन ने एक बार फिर वापसी करवाई और स्टीव स्मिथ के साथ मिलकर स्कोर को आगे बढ़ाया। ऑस्ट्रेलिया ने भारत पर अब तक 185 रनों की बढ़त बना ली है। आज खेल का चौथा दिन है, ऑस्ट्रेलिया भारत को कितना लक्ष्य देगी अब यह देखना दिलचस्प होगा। एक समय पर भारत इस मैच से बाहर जा चुका था, लेकिन नीतीश कुमार रेड्डी की शानदार बल्लेबाजी के चलते भारत ने इस मैच में शानदार वापसी की है। नीतीश रेड्डी ने भारत की उम्मीदें जिंदा रखी है। नीतीश रेड्डी का साथ वाशिंगटन सुंदर ने दिया। हालांकि अब मैच रोमांचक स्थिति में आ गया है। भारत के पास इस मैच को जीतने का मौका बन गया है। हालांकि यह देखना दिलचस्प होगा की ऑस्ट्रेलिया भारत को कितना लक्ष्य देती है।