Mon, Dec 29, 2025

मध्य प्रदेश: कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर! 2026 में मिलेंगी 127 छुट्टियां, बंद रहेंगे कार्यालय, कैलेंडर फाइनल

Written by:Pooja Khodani
Published:
Last Updated:
मध्य प्रदेश सरकार ने 2026 के लिए छुट्टियों का ड्राफ्ट फाइनल कर दिया है. जल्द ही इसका नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा। छुट्टियों के नए कैलेंडर के अनुसार, अगले साल 127 दिन सरकारी कार्यालय बंद रहेंगे। इसमें 104 दिन अवकाश शनिवार और रविवार के हैं।
मध्य प्रदेश: कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर! 2026 में मिलेंगी 127 छुट्टियां, बंद रहेंगे कार्यालय, कैलेंडर फाइनल

demo pic

MP Employees Holiday 2026: मध्य प्रदेश के सरकारी कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर है। राज्य सरकार ने साल 2026 के लिए सरकारी छुट्टियों का नया कैलेंडर फाइनल कर लिया है, इसमें कर्मचारियों के कार्यदिवस और अवकाश शामिल है। जानकारी के अनुसार, सामान्य प्रशासन विभाग के तैयार प्रस्ताव पर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने अनुमोदन दे दिया है लेकिन राजपत्र में अधिसूचित होना बाकी है।

सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा तैयार किए गए ड्राफ्ट (नए कैलेंडर 2026) के अनुसार, साल 2026 में सरकारी कार्यालय कुल 238 दिन ही खुलेंगे, जबकि कर्मचारियों को 127 दिन अवकाश का लाभ मिलेगा। इनमें 52 शनिवार, 52 रविवार और 23 सार्वजनिक अवकाश शामिल है। हालांकि, इनमे 6 सार्वजनिक अवकाश शनिवार या रविवार के दिन पड़ेंगे जिसके चलते कर्मचारियों को अतिरिक्त लाभ नहीं मिल पाएगा। हालांकि सरकार ने 14 सितंबर 2026 को पड़ने वाली गणेश चतुर्थी को सार्वजनिक अवकाश की सूची में शामिल किया है। इसके अलावा राज्य सरकार ने कर्मचारियों के लिए 62 ऐच्छिक अवकाश भी निर्धारित किए हैं। इनमें से कर्मचारियों को सिर्फ 3 छुट्टियां ही चुनने की अनुमति होगी।

फाइव-डे वर्किंग रूल नियम रहेगा लागू

ड्राफ्ट कैलेंडर के अनुसार, सरकारी कर्मचारियों के लिए फाइव-डे वर्किंग रूल को 2026 के लिए भी लागू रखा गया है, इसमें किसी भी तरह का कोई बदलाव नहीं किया गया है यानि सप्ताह में पांच दिन कार्यालय खुलेंगे और शनिवार-रविवार अवकाश रहेगा। हालांकि बीते दिनों राज्य सरकार की ओर से काम के घंटे बढ़ाने का प्रस्ताव रखा गया था, लेकिन कर्मचारियों और विभागों के बीच सहमति नहीं बन सकी, जिसके चलते कार्य समय में कोई बदलाव नहीं किया गया है। बता दें कि कोविड-19 महामारी के दौरान राज्य सरकार ने फाइव-डे वर्किंग रूल लागू किया था । वर्ष 2020 से पहले, दूसरे और तीसरे शनिवार को सरकारी कार्यालय खुले रहते थे।

सार्वजनिक अवकाश (संभावित)

इसमें गणतंत्र दिवस (26 जनवरी), होली (4 मार्च), गुड़ी पड़वा (19 मार्च), चेट्रीचंड (20 मार्च), रामनवमी (26 मार्च), महावीर जयंती (31 मार्च), गुड फ्राइडे (3 अप्रैल), डॉ अंबेडकर जयंती और बैशाखी (14 अप्रैल), परशुराम जयंती (20 अप्रैल), बुद्ध पूर्णिमा (1 मई), ईद-उल-जुहा (27 मई), महाराणा प्रताप जयंती/छत्रसाल जयंती (17 जून), मुहर्रम (26 जून), मिलाद-उन-नबी (26 अगस्त), कृष्ण जन्माष्टमी (4 सितंबर), गणेश चतुर्थी (14 सितंबर), गांधी जयंती (2 अक्तूबर), विजयदशमी (20 अक्तूबर), दीपावली (8 नवंबर), गोवर्धन पूजा (9 नवंबर), गुरु नानक जयंती (24 नवंबर) और क्रिसमस (25 दिसंबर 2026) शामिल हैं।