MP Breaking News
Sat, Dec 20, 2025

20 जुलाई का है इंतजार! भारत और पाकिस्तान के बीच होगा क्रिकेट का महा मुकाबला, जानिए भारत में कितनी बजे से देख सकेंगे

Written by:Rishabh Namdev
Published:
भारत और पाकिस्तान 20 जुलाई को आमने-सामने होंगे। इस बड़े मुकाबले को भारतीय समय अनुसार रात 9:00 बजे स्टार स्पोर्ट्स चैनल पर देखा जा सकेगा। इंडिया चैंपियंस की कमान युवराज सिंह के हाथ में है, जबकि पाकिस्तान चैंपियंस की कप्तानी मोहम्मद हफीज कर रहे हैं।
20 जुलाई का है इंतजार! भारत और पाकिस्तान के बीच होगा क्रिकेट का महा मुकाबला, जानिए भारत में कितनी बजे से देख सकेंगे

क्रिकेट के मैदान पर एक बार फिर भारत और पाकिस्तान का महामुकाबला खेला जाने वाला है। यह मुकाबला 20 जुलाई को एजबेस्टन में होगा। दरअसल, इस मुकाबले में इंडिया चैंपियंस और पाकिस्तान चैंपियंस की टीमें आमने-सामने होंगी। एक तरफ युवराज सिंह कप्तानी करेंगे, तो दूसरी ओर मोहम्मद हफीज टीम की कमान संभालेंगे। बता दें कि यह मुकाबला WCL 2025 के टूर्नामेंट में खेला जाएगा। जब भी भारत और पाकिस्तान की टीमें आमने-सामने होती हैं, तो बड़ी संख्या में लोग इस मैच को देखते हैं। दोनों ही तरफ क्रिकेट के बड़े-बड़े दिग्गज खिलाड़ी होने वाले हैं, ऐसे में भारत और पाकिस्तान के पुराने मुकाबलों की यादें भी ताजा हो जाएंगी।

युवराज सिंह ने लंबे समय तक भारतीय टीम के लिए क्रिकेट खेला और पाकिस्तान के खिलाफ उन्होंने कई बड़ी पारियां खेली। वहीं दूसरी ओर शाहिद अफरीदी भी होंगे। शाहिद अफरीदी हमेशा से ही भारत के लिए खतरनाक खिलाड़ी माने जाते थे। अब 20 तारीख को दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला खेला जाएगा। ऐसे में यह देखना दिलचस्प रहेगा कि कौन सी टीम इस मैच में बाजी मारेगी।

ये टीमें खेलेंगी यह बड़ा टूर्नामेंट

दरअसल, वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स 2025 का भव्य टूर्नामेंट 18 जुलाई से शुरू होगा। T20 टूर्नामेंट में भारत, पाकिस्तान, साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड जैसी टीमें शामिल होंगी। बता दें कि इनमें एबी डी विलियर्स, कीरोन पोलार्ड, युवराज सिंह, शाहिद अफरीदी, ब्रेट ली, मोहम्मद हफीज और ओएन मोर्गन जैसे बड़े खिलाड़ी नजर आएंगे। इस टूर्नामेंट की शुरुआत पाकिस्तान चैंपियंस और इंग्लैंड चैंपियंस के बीच मुकाबले से होगी। यह मुकाबला स वेस्टर्न में खेला जाएगा। पाकिस्तान चैंपियंस टीम की कमान मोहम्मद हफीज के हाथों में होगी, जबकि इंग्लैंड चैंपियंस की कमान ओएन मोर्गन संभालेंगे।

जानिए भारत में कब देख सकेंगे यह बड़ा मुकाबला?

लेकिन सबसे ज्यादा इंतजार इस बड़े टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान के मुकाबले का किया जा रहा है। बता दें कि पिछला सीजन इंडिया चैंपियंस ने अपने नाम किया था। फाइनल में पाकिस्तान चैंपियंस को पांच विकेट से करारी मात दी थी। टूर्नामेंट में कुल 6 टीमें हिस्सा लेंगी — पाकिस्तान चैंपियंस, इंडिया चैंपियंस, इंग्लैंड चैंपियंस, ऑस्ट्रेलिया चैंपियंस, साउथ अफ्रीका चैंपियंस और वेस्टइंडीज चैंपियंस। सभी टीमें एक-एक बार एक-दूसरे से मुकाबला खेलेंगी, जिसके बाद टूर्नामेंट का नॉकआउट लेवल शुरू होगा। बता दें कि इसी लीग मैच के तहत 20 जुलाई को भारत और पाकिस्तान की टीमें आमने-सामने होंगी। यह मैच भारतीय समय अनुसार रात 9:00 बजे शुरू होगा।