Sun, Dec 28, 2025

IPL 2025 में फाइनल में नहीं रहेंगे टीम इंडिया के ये खिलाड़ी! BCCI ने लिया बड़ा फैसला!

Written by:Rishabh Namdev
Published:
IPL 2025 का फाइनल मुकाबला 25 मई को खेला जाएगा। यह मैच कोलकाता के ईडन गार्डन मैदान पर होगा। वहीं, IPL के बाद भारतीय टीम को इंग्लैंड के साथ टेस्ट सीरीज खेलनी है। लेकिन सीनियर टीम के अलावा इंडिया ए की टीम भी इंग्लैंड के साथ टेस्ट सीरीज खेलेगी। इस दौरे को लेकर बीसीसीआई की ओर से बड़ा प्लान बनाया गया है।
IPL 2025 में फाइनल में नहीं रहेंगे टीम इंडिया के ये खिलाड़ी! BCCI ने लिया बड़ा फैसला!

IPL 2025 अब प्लेऑफ की ओर बढ़ रहा है। इसके बाद भारतीय टीम को इंग्लैंड के साथ महत्वपूर्ण टेस्ट सीरीज खेलनी है। इस समय IPL में टॉप 4 की लड़ाई देखने को मिल रही है। अब तक 54 मुकाबले खेले जा चुके हैं, हालांकि अब तक एक भी क्वालीफाई करने वाली टीम तय नहीं हुई है। दूसरी ओर भारतीय टीम को लेकर भी एक बड़ी जानकारी सामने आई है। दरअसल, इंडिया ए और सीनियर टीम को IPL 2025 के बाद इंग्लैंड के लिए एक महत्वपूर्ण दौरे पर जाना है। इसके अलावा, इंडिया ए की टीम इंग्लैंड लायंस के खिलाफ तीन चार दिवसीय मुकाबले खेलेगी।

इसे लेकर बीसीसीआई की ओर से कई योजनाएं बनाई गई हैं। वहीं, टीम इंडिया को इंग्लैंड के खिलाफ 5 टेस्ट मैच खेलने हैं। IPL का फाइनल मुकाबला 25 मई को कोलकाता के ईडन गार्डन मैदान पर खेला जाएगा।

इस दिन इंग्लैंड के लिए रवाना होगी टीम

रिपोर्ट्स की मानें तो फाइनल मुकाबले के दिन ही इंडिया ए की टीम इंग्लैंड के लिए रवाना हो सकती है। टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक, इंडिया ए के खिलाड़ी 25 मई को इंग्लैंड के लिए रवाना हो सकते हैं। ऐसे में इन खिलाड़ियों को IPL का फाइनल छोड़ना पड़ सकता है। बीसीसीआई ने इसके लिए तैयारी शुरू कर दी है। हालांकि अब तक टीम का ऐलान नहीं किया गया है। किन खिलाड़ियों को इंडिया ए में जगह दी जाएगी, यह देखना दिलचस्प रहेगा क्योंकि यह खिलाड़ी IPL का फाइनल मुकाबला नहीं खेल सकेंगे। क्या IPL के फाइनल में पहुंचने वाली टीम में इन खिलाड़ियों का नाम रहेगा? दरअसल, बीसीसीआई ने कई खिलाड़ियों से संपर्क किया है और उनके पासपोर्ट, जर्सी का साइज और अन्य विवरण लॉजिस्टिक्स टीम की ओर से लिए गए हैं।

क्या सीनियर खिलाड़ी भी छोड़ेंगे IPL 2025 का फाइनल?

दूसरी ओर, सीनियर टीम की बात करें तो भारत की सीनियर टीम जून के पहले सप्ताह में इंग्लैंड के लिए रवाना हो सकती है। पांच मैचों की इस महत्वपूर्ण टेस्ट सीरीज से पहले भारतीय खिलाड़ी इंट्रा-स्क्वॉड मैच भी खेलेंगे। हालांकि रिपोर्ट में सामने आया है कि कुछ सीनियर खिलाड़ी एक अनौपचारिक टेस्ट मैच खेलना चाहते हैं। इन खिलाड़ियों को इंडिया ए में खेलने का मौका दिया जा सकता है। हालांकि यह इस बात पर भी निर्भर करेगा कि उनकी संबंधित टीम मौजूदा IPL में फाइनल मुकाबला खेलती है या नहीं। इसके अलावा, मेडिकल टीम से आवश्यक मंजूरी मिलती है या नहीं।