आज आईपीएल 2026 का मिनी ऑक्शन है। यह ऑक्शन आज दोपहर 2:30 बजे से अबू धाबी में आयोजित किया जाएगा। इस ऑक्शन में कुल 350 खिलाड़ियों पर बोली लगाई जाएगी। 10 टीमों के पास कुल 237.255 करोड़ रुपए का पर्स है, हालांकि केवल 77 खिलाड़ियों की ही किस्मत चमक पाएगी क्योंकि 10 टीमों के पास सिर्फ 77 स्लॉट ही बचे हैं। 350 खिलाड़ियों में से 40 खिलाड़ियों की बेस प्राइस 2 करोड़ रुपए है, जबकि 227 खिलाड़ियों की बेस प्राइस 30 लाख रुपए है। मिनी ऑक्शन में कई युवा खिलाड़ियों पर भी बोली लगाई जाएगी। पृथ्वी शॉ से लेकर डेविड मिलर तक और सरफराज खान जैसे बड़े खिलाड़ी भी इस मिनी ऑक्शन में शामिल रहेंगे।
बता दें कि मिनी ऑक्शन में सबसे बड़ा पर्स कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम के पास है। कोलकाता नाइट राइडर्स के पास 13 स्लॉट बाकी हैं और उनकी पर्स वैल्यू 64.30 करोड़ रुपए है। पर्स के मामले में दूसरी टीम चेन्नई सुपर किंग्स है। चेन्नई सुपर किंग्स के पास 11 स्लॉट बचे हैं और उनकी पर्स वैल्यू 43.40 करोड़ रुपए है। पर्स वैल्यू के मामले में सबसे पीछे मुंबई इंडियंस की टीम है। मुंबई इंडियंस को पांच खिलाड़ियों को केवल 2.75 करोड़ रुपए के अंदर खरीदना है।
दुनिया भर के 1390 खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन करवाया था
जानकारी दे दें कि आईपीएल के इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी ऋषभ पंत हैं। ऋषभ पंत को पिछले साल मेगा ऑक्शन में 27 करोड़ रुपए की बड़ी रकम में लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम ने खरीदा था। हालांकि ऋषभ पंत को मेगा ऑक्शन में खरीदा गया था और इस साल मिनी ऑक्शन आयोजित किया जा रहा है, लेकिन मिनी ऑक्शन में भी टीमों ने 16 करोड़ रुपए से ज्यादा की रकम देकर खिलाड़ियों को खरीदा है। बता दें कि मिनी ऑक्शन के लिए पहले दुनिया भर के 1390 खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन करवाया था, लेकिन इनमें से केवल 359 खिलाड़ियों को ही सेलेक्ट किया गया। हालांकि इनमें से भी कुछ खिलाड़ियों ने अपना नाम ऑक्शन से वापस ले लिया, जबकि कुछ ने आईपीएल से संन्यास ले लिया।
कितनी बजे और कहां देख सकेंगे?
बता दें कि आईपीएल 2026 का मिनी ऑक्शन दोपहर 2:30 बजे से शुरू होगा, जिसका लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा। इसके अलावा आप इसकी लाइव स्ट्रीमिंग जियो हॉटस्टार पर भी देख सकते हैं। यह नीलामी एक ही दिन चलेगी। इस नीलामी में 16 इंटरनेशनल भारतीय क्रिकेटर शामिल हैं, जबकि 96 इंटरनेशनल विदेशी क्रिकेटर शामिल हैं। इसके अलावा 224 सीनियर भारतीय खिलाड़ियों पर बोली लगाई जाएगी, जबकि 14 अनकैप्ड विदेशी खिलाड़ियों पर भी बोली लगेगी। वहीं नीलामी से पहले 10 टीमों ने 173 खिलाड़ियों को रिटेन किया था, जिनमें से 45 विदेशी खिलाड़ी शामिल थे। ऑक्शन से पहले कई बड़े खिलाड़ियों को लेकर ट्रेड डील भी हुईं, जिनमें सबसे बड़ी डील संजू सैमसन और रविंद्र जडेजा की रही। राजस्थान रॉयल्स ने चेन्नई सुपर किंग्स के साथ एक ट्रेड डील में रविंद्र जडेजा को अपनी टीम में शामिल किया और संजू सैमसन को चेन्नई सुपर किंग्स में भेज दिया। इसके अलावा मोहम्मद शमी, मयंक मार्कंडे, अर्जुन तेंदुलकर और नितीश राणा जैसे खिलाड़ियों की भी ट्रेड डील हुई।





