MP Breaking News
Tue, Dec 16, 2025

आईपीएल 2026 के मिनी ऑक्शन में इन बड़े खिलाड़ियों को नहीं मिले खरीदार, रचिन रविंद्र से लेकर पृथ्वी शॉ जैसे स्टार खिलाड़ियों का नाम शामिल

Written by:Rishabh Namdev
Published:
आईपीएल 2026 का मिनी ऑक्शन जारी है। वहीं इस मिनी ऑक्शन में अब तक सबसे महंगे खिलाड़ियों में कैमरन ग्रीन का नाम शामिल है। कैमरन ग्रीन को कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने 25.20 करोड़ रुपये में अपने साथ जोड़ा है। जानते हैं कि अब तक हुए ऑक्शन में कौन से बड़े खिलाड़ी अनसोल्ड रहे हैं।
आईपीएल 2026 के मिनी ऑक्शन में इन बड़े खिलाड़ियों को नहीं मिले खरीदार, रचिन रविंद्र से लेकर पृथ्वी शॉ जैसे स्टार खिलाड़ियों का नाम शामिल

आईपीएल 2026 का मिनी ऑक्शन आज हो रहा है। वहीं अब तक इस मिनी ऑक्शन में सबसे बड़ी बोली कोलकाता नाइट राइडर्स की ओर से लगाई गई है। कोलकाता नाइट राइडर्स ने कैमरन ग्रीन पर 25 करोड़ से ज्यादा रुपये खर्च किए हैं। दरअसल कोलकाता ने सिर्फ दो खिलाड़ियों को खरीदने में 42 करोड़ से ज्यादा की रकम खर्च कर दी है। हालांकि कोलकाता नाइट राइडर्स के पास बड़ा बजट था और टीम ऐसे ही बड़े खिलाड़ियों की तलाश में थी। इसके अलावा चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने भारत के युवा बल्लेबाजों पर भरोसा जताया है। चेन्नई सुपर किंग्स ने 28 करोड़ से ज्यादा की रकम दो भारतीय डोमेस्टिक खिलाड़ियों पर खर्च की है।

आईपीएल के सबसे महंगे खिलाड़ियों की लिस्ट में अब कैमरन ग्रीन का नाम भी दर्ज हो चुका है। बता दें कि कैमरन ग्रीन आईपीएल इतिहास में सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी बन गए हैं। इससे पहले मिचेल स्टार्क को साल 2024 में कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने 24.50 करोड़ रुपये में खरीदा था, जबकि साल 2024 में ही पैट कमिंस को सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने 20.50 करोड़ रुपये में खरीदा था।

आईपीएल 2026 के सबसे महंगे खिलाड़ी

अगर आईपीएल 2026 के मिनी ऑक्शन में सबसे महंगे पांच खिलाड़ियों पर नजर डालें तो कैमरन ग्रीन इस मामले में पहले नंबर पर हैं। दूसरे नंबर पर श्रीलंका के मथीशा पथिराना हैं। मथीशा पथिराना को भी कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने खरीदा है। कोलकाता नाइट राइडर्स ने 18 करोड़ रुपये की रकम देकर मथीशा पथिराना को अपनी टीम में शामिल किया है। वहीं तीसरे नंबर पर डोमेस्टिक क्रिकेट में जलवा दिखाने वाले कार्तिक शर्मा का नाम है। कार्तिक शर्मा को चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने 14.20 करोड़ रुपये में अपने साथ जोड़ा है। चौथे नंबर पर प्रशांत वीर का नाम है। प्रशांत वीर भी डोमेस्टिक क्रिकेट में बड़ा नाम हैं। चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने प्रशांत वीर पर 14.20 करोड़ रुपये की बोली लगाई है। वहीं आईपीएल 2026 के मिनी ऑक्शन में पांचवें सबसे महंगे खिलाड़ी मुस्तफिजुर रहमान हैं। मुस्तफिजुर रहमान को भी कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने 9.20 करोड़ रुपये में खरीदा है।

ये बड़े खिलाड़ी रहे अनसोल्ड

वहीं अब तक नहीं बिकने वाले खिलाड़ियों की बात की जाए तो आईपीएल 2026 में ऐसे कई बड़े नाम रहे हैं जिन्हें किसी भी टीम ने नहीं खरीदा। इन नामों में सबसे बड़ा नाम न्यूजीलैंड के रचिन रविंद्र का है। रचिन रविंद्र ने शानदार प्रदर्शन किया था, लेकिन इसके बावजूद उन्हें किसी भी टीम ने अपने साथ नहीं जोड़ा। इतना ही नहीं, पृथ्वी शॉ, जेक फ्रेजर मैकगर्क, जेमी स्मिथ को भी किसी टीम का साथ नहीं मिला। इसके अलावा अल्जारी जोसेफ को भी किसी भी टीम ने अपनी टीम में शामिल नहीं किया है। अल्जारी जोसेफ का बेस प्राइस दो करोड़ रुपये था, लेकिन उन पर किसी भी टीम ने बोली नहीं लगाई। आईपीएल 2024 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम ने उन्हें अपने साथ जोड़ा था, लेकिन अल्जारी जोसेफ का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था।

इन खिलाड़ियों को भी नहीं मिला खरीदार

इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया के विकेटकीपर बल्लेबाज जोश इंग्लिस पर भी किसी भी टीम ने बोली नहीं लगाई। जोश इंग्लिस का बेस प्राइस भी दो करोड़ रुपये था। उम्मीद की जा रही थी कि चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स जैसी टीमें इस खिलाड़ी को अपने साथ जोड़ सकती हैं, लेकिन किसी भी टीम ने बोली नहीं लगाई। इतना ही नहीं, न्यूजीलैंड के डेरिल मिचेल को भी किसी भी टीम ने अपने साथ नहीं जोड़ा।

वहीं इस लिस्ट में विजय शंकर का नाम भी शामिल है। विजय शंकर पर भी किसी भी टीम ने बोली नहीं लगाई। विजय शंकर का बेस प्राइस 30 लाख रुपये था, हालांकि उन्हें किसी भी टीम का साथ नहीं मिला। इसके अलावा युवा खिलाड़ी राहुल चहर, आकाश दीप और दीपक हुड्डा भी अनसोल्ड रहे। वहीं स्टार खिलाड़ियों में मैट हेनरी को भी किसी टीम ने नहीं खरीदा।