विराट कोहली दुनिया के सबसे सफल क्रिकेटरों में से एक हैं। विराट ने अपने करियर में कई बड़े रिकॉर्ड बनाए हैं और सचिन तेंदुलकर के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक विराट कोहली के नाम हैं। अक्सर सोशल मीडिया पर इसे लेकर चर्चा की जाती है कि कौन सा खिलाड़ी भारतीय क्रिकेट टीम का अगला विराट कोहली बन पाएगा। इसी बीच इरफान पठान ने इस पर बड़ा बयान दिया है। आइए जानते हैं कि इरफान पठान के मुताबिक भारत का अगला विराट कोहली कौन हो सकता है।
दरअसल पूर्व भारतीय क्रिकेटर इरफान पठान का मानना है कि शुभमन गिल भारतीय क्रिकेट टीम के अगले विराट कोहली बन सकते हैं। बता दें कि इस समय शुभमन गिल भारत की वनडे टीम और टेस्ट टीम के कप्तान हैं और उन्हें टीम इंडिया का अगला सुपरस्टार भी माना जा रहा है।
टेस्ट क्रिकेट में ले चुके हैं विराट कोहली की जगह!
दरअसल शुभमन गिल टेस्ट क्रिकेट में नंबर चार की जगह ले चुके हैं। यह नंबर टेस्ट क्रिकेट में विराट कोहली का हुआ करता था और इस नंबर पर शुभमन गिल ने शानदार प्रदर्शन भी किया है। इरफान पठान का कहना है कि जिस प्रकार विराट कोहली को उनके करियर के शुरुआती दिनों में सचिन तेंदुलकर के साथ जोड़ा जाता था, उसी तरह अब शुभमन गिल को भी विराट कोहली के साथ जोड़ा जा रहा है। गिल बहुत प्रतिभावान हैं। तुलना हमेशा होती रहेगी। उस समय विराट कोहली की तुलना सचिन तेंदुलकर से की जाती थी, जिन्होंने 25,000 रन बनाए हैं। मुझे लगता है कि गिल ऐसा करने की क्षमता रखते हैं।
इस दिग्गज ने किया इंकार
दरअसल इरफान पठान का कहना है कि बेहतर क्रिकेटर बनने के लिए जब शुभमन गिल को ज्यादा जिम्मेदारी और चुनौतियां मिलेंगी तो वह एक क्रिकेटर के तौर पर और भी बेहतर होते जाएंगे। उन्होंने कहा है कि मैंने देखा है कि वह क्रिकेट के लिए हमेशा तैयार रहते हैं। हालांकि इरफान पठान के इस बयान के विपरीत इंग्लैंड के दिग्गज स्पिनर मोंटी पनेसर ने बयान दिया है। दरअसल उनका मानना है कि शुभमन गिल शायद ही टीम इंडिया में कभी विराट कोहली की जगह ले पाएंगे। हालांकि इरफान पठान ने शुभमन गिल और विराट कोहली की तुलना ऐसे समय में की है जब विराट कोहली शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं, जबकि शुभमन गिल इस समय खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं और खराब फॉर्म के चलते ही उन्हें टी20 वर्ल्ड कप 2026 के स्क्वॉड से भी बाहर रखा गया है।





