Fri, Jan 2, 2026

टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए जिंबॉब्वे ने भी किया अपने स्क्वॉड का ऐलान, पाकिस्तानी मूल के इस खिलाड़ी को सौंपी कप्तानी

Written by:Rishabh Namdev
Published:
टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए अब जिंबॉब्वे की टीम ने भी अपने स्क्वॉड का ऐलान कर दिया है। बता दें कि इस बड़े टूर्नामेंट के लिए टीम की कप्तानी सिकंदर रजा को सौंपी गई है। सिकंदर रजा जिंबॉब्वे के बड़े खिलाड़ियों में गिने जाते हैं। रजा के पास अनुभव भी है, जिसके चलते उन्हें यह जिम्मेदारी मिली है।
टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए जिंबॉब्वे ने भी किया अपने स्क्वॉड का ऐलान, पाकिस्तानी मूल के इस खिलाड़ी को सौंपी कप्तानी

टी20 वर्ल्ड कप 2026 को लेकर सभी टीमें जोर-शोर से तैयारी कर रही हैं। यह बड़ा टूर्नामेंट 7 फरवरी से शुरू होगा और 8 मार्च तक खेला जाएगा। बता दें कि भारत और श्रीलंका द्वारा संयुक्त रूप से इस टूर्नामेंट की मेजबानी की जा रही है। भारतीय क्रिकेट टीम ने पहले ही इस टूर्नामेंट के लिए अपने स्क्वॉड का ऐलान कर दिया है, जबकि अफगानिस्तान, साउथ अफ्रीका और ओमान ने भी अपने स्क्वॉड का ऐलान कर दिया है। वहीं अब इस लिस्ट में जिंबॉब्वे का नाम भी जुड़ गया है। जिंबॉब्वे ने भी अब इस टूर्नामेंट के लिए अपने स्क्वॉड का ऐलान किया है। बता दें कि जिंबॉब्वे ने कप्तान के तौर पर पाकिस्तानी मूल के खिलाड़ी सिकंदर रजा को चुना है।

दरअसल सिकंदर रजा इस समय आईसीसी टी20 ऑलराउंडर रैंकिंग में दूसरे स्थान पर मौजूद हैं। सिकंदर रजा को गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों में ही मजबूत खिलाड़ी के रूप में देखा जाता रहा है। उन्होंने बड़े टूर्नामेंट में लगातार जिंबॉब्वे के लिए प्रदर्शन किया है। ऐसे में अनुभव को देखते हुए भी जिंबॉब्वे की टीम ने सिकंदर रजा को अपना कप्तान चुना है।

आईसीसी टी20 ऑलराउंडर रैंकिंग में दूसरे स्थान पर सिकंदर रजा

जानकारी दे दें कि सिकंदर रजा 289 रेटिंग पॉइंट्स के साथ आईसीसी टी20 ऑलराउंडर रैंकिंग में इस समय दूसरे स्थान पर हैं। वह दुनिया भर के कई बड़े खिलाड़ियों के साथ टी20 लीग में हिस्सा लेते हैं। ऐसे में उनके पास बड़े इवेंट्स में खेलने का अनुभव है। जिंबॉब्वे से पहले 7 देशों ने वर्ल्ड कप 2026 के लिए अपनी टीमों का ऐलान कर दिया है।

जिंबॉब्वे को ग्रुप बी में शामिल किया गया

दरअसल टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए जिंबॉब्वे को ग्रुप बी में शामिल किया गया है। इस ग्रुप में ऑस्ट्रेलिया, ओमान, आयरलैंड और श्रीलंका की टीमें शामिल हैं। जिंबॉब्वे की टीम अपने सभी ग्रुप स्टेज के मुकाबले श्रीलंका के मैदानों पर खेलेगी। अपने स्क्वॉड का ऐलान करने वाला जिंबॉब्वे आठवां देश बना है। बीसीसीआई की ओर से भारतीय टीम के स्क्वॉड का ऐलान 20 दिसंबर को किया गया था। भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले जाने वाली टी20 सीरीज के लिए भी स्क्वॉड का ऐलान किया था। वहीं आज ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका की ओर से भी इस टूर्नामेंट के लिए अपने स्क्वॉड का ऐलान किया गया है। ऐसे में भारत, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका, अफगानिस्तान और जिंबॉब्वे जैसी बड़ी टीमों ने अपना स्क्वॉड घोषित कर दिया है।

फॉर्मेट पर नजर डालें

टूर्नामेंट के फॉर्मेट पर नजर डालें तो बता दें कि कुल 20 टीमें इस बड़े टूर्नामेंट में हिस्सा ले रही हैं, जिन्हें पांच-पांच के ग्रुप में बांटा गया है। हर ग्रुप से केवल दो टीमें ही सुपर आठ राउंड के लिए क्वालीफाई करेंगी। सुपर आठ राउंड में भी टीमों को दो ग्रुप में बांटा जाएगा, जिनमें से दो-दो टीमें सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करेंगी और 8 मार्च को इस भव्य टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। हालांकि अब वेस्टइंडीज, बांग्लादेश, इटली, नेपाल, न्यूजीलैंड, कनाडा, यूएई, अमेरिका, नामीबिया, नीदरलैंड और पाकिस्तान के स्क्वॉड के ऐलान का इंतजार किया जा रहा है।

टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए जिंबॉब्वे का स्क्वॉड इस प्रकार है।

सिकंदर रजा (कप्तान), ब्रायन बेनेट, रयान बर्ल, ग्रैमी क्रेमर, ब्रैडले इवांस, क्लीव मडंडे, टीनोटेंडा मापोसा, तडिवनाशे मरुमानी, वेलिंगटन मसाकाड्जा, टोनी मुनयोगा, तशिंगा मुसकीवा, ब्लेसिंग मुजारबानी, डियोन मायर्स, रिचर्ड नगरवा, ब्रेंडन टेलर।