MP Breaking News
Thu, Dec 18, 2025

कौन है मंगेश यादव? RCB ने फिर खेला इस स्टेट के खिलाड़ी पर दांव! डेथ ओवर में कर सकते हैं कमाल

Written by:Rishabh Namdev
Published:
आईपीएल 2026 के मिनी ऑक्शन में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम ने एक खिलाड़ी पर मोटी रकम खर्च की है। इसके बाद इस खिलाड़ी की चर्चा सोशल मीडिया पर शुरू हो गई। दरअसल रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम ने इस खिलाड़ी पर 5 करोड़ 20 लाख रुपये खर्च किए हैं। हैरानी की बात यह है कि इस खिलाड़ी की बेस प्राइस केवल 30 लाख रुपये थी।
कौन है मंगेश यादव? RCB ने फिर खेला इस स्टेट के खिलाड़ी पर दांव! डेथ ओवर में कर सकते हैं कमाल

आईपीएल 2026 के मिनी ऑक्शन में टीमों ने खिलाड़ियों पर जमकर बोली लगाई। इसी दौरान रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम ने एक ऐसे खिलाड़ी को खरीदा, जिसकी उम्मीद शायद ही किसी ने की थी। बेंगलुरु की टीम ने डोमेस्टिक क्रिकेट के एक खिलाड़ी पर 5 करोड़ 20 लाख रुपये खर्च किए हैं। दरअसल इस खिलाड़ी का नाम मंगेश यादव है। मंगेश यादव की बेस प्राइस केवल 20 लाख रुपये थी। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम ने इस खिलाड़ी को अपने साथ जोड़ने के लिए 5 करोड़ 20 लाख रुपये खर्च किए हैं। बता दें कि मंगेश यादव बाएं हाथ के तेज गेंदबाज हैं। गेंदबाजी के अलावा वह बल्लेबाजी में भी काबिलियत रखते हैं।

दरअसल इस साल सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में मंगेश यादव ने शानदार प्रदर्शन किया था। उन्हें सिर्फ दो मुकाबले खेलने का मौका मिला, जिसमें मंगेश यादव ने एक पारी में 233.33 के स्ट्राइक रेट से 28 रन बनाए और साथ ही तीन विकेट भी अपने नाम किए। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम ने इसी खिलाड़ी की काबिलियत को देखते हुए उन्हें अपने साथ जोड़ा है।

कौन है मंगेश यादव?

बता दें कि मंगेश यादव मध्य प्रदेश से आते हैं। एक बार फिर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम ने मध्य प्रदेश के खिलाड़ी पर दांव खेला है। आरसीबी के कप्तान पाटीदार ने आईपीएल 2025 में अपना पहला खिताब जिताया था। ऐसे में एक बार फिर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम एक और मध्य प्रदेश के खिलाड़ी को अपने साथ जोड़ रही है। हालांकि मिनी ऑक्शन में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम ने वेंकटेश अय्यर को भी अपने साथ शामिल किया है, जो मध्य प्रदेश के ही रहने वाले हैं। मंगेश यादव ने मध्य प्रदेश टी20 लीग में कमाल का प्रदर्शन किया था। 23 साल के मंगेश यादव ने ग्वालियर चीता की ओर से खेलते हुए 21 ओवर में 14 विकेट अपने नाम किए थे। मंगेश यादव ने 6 मैचों में तीन बार चार विकेट हॉल भी अपने नाम किए।

डेथ ओवर स्पेसलिस्ट माने जाते हैं

मंगेश यादव का जन्म 10 अक्टूबर 2002 को हुआ था। उन्होंने शुरुआत से ही क्रिकेटर बनने का सपना देखा था। बता दें कि मंगेश यादव एक शानदार ऑलराउंड खिलाड़ी हैं। मंगेश यादव स्पीड और कंट्रोल के साथ गेंदबाजी करने के साथ-साथ मैच के आखिरी ओवरों में लगातार यॉर्कर फेंकने की काबिलियत रखते हैं। वहीं रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम ने मंगेश यादव के अलावा भी कई डोमेस्टिक क्रिकेटरों पर दांव खेला है। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम ने विहान मल्होत्रा को अपने साथ जोड़ा है। इसके अलावा सात्विक देशवाल और कनिष्क चौहान को भी आईपीएल 2026 के लिए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम ने अपने साथ जोड़ा है। इसके अलावा विक्की ओसवाल को भी टीम ने 30 लाख रुपये में खरीदा है। रजत पाटीदार की स्कीम में अब जॉर्डन कॉक्स जैसे बड़े खिलाड़ी भी शामिल हो गए हैं।