Sat, Dec 27, 2025

कितनी संपत्ति के मालिक हैं चेतेश्वर पुजारा? क्या सिर्फ टेस्ट क्रिकेट से होती है कमाई? जानिए

Written by:Rishabh Namdev
Published:
क्या आप जानते हैं कि भारतीय टेस्ट क्रिकेट के सबसे मजबूत खिलाड़ी माने जाने वाले चेतेश्वर पुजारा कुल कितनी संपत्ति के मालिक हैं और वह कितनी लग्जरी लाइफ़स्टाइल जीते हैं? चलिए, आज हम आपको चेतेश्वर पुजारा के बारे में यह जानकारी दे रहे हैं।
कितनी संपत्ति के मालिक हैं चेतेश्वर पुजारा? क्या सिर्फ टेस्ट क्रिकेट से होती है कमाई? जानिए

इस समय भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। ऐसे में जब भी भारतीय टीम का टेस्ट मैच होता है तो चेतेश्वर पुजारा की याद कहीं न कहीं आ ही जाती है। दरअसल, टेस्ट के सबसे मजबूत बल्लेबाज माने जाने वाले चेतेश्वर पुजारा इस सीरीज से बाहर हैं। उन्हें भारतीय टीम में इंग्लैंड सीरीज के लिए नहीं चुना गया। गौर करने वाली बात यह है कि उन्हें ऑस्ट्रेलिया के साथ खेली गई बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी की सीरीज में भी टीम में मौका नहीं मिला था। हालांकि चेतेश्वर पुजारा को सिर्फ टेस्ट क्रिकेट खेलते हुए ही देखा जाता है क्योंकि वह वनडे और टी20 में उतने माहिर खिलाड़ी नहीं हैं।

लेकिन क्या आप जानते हैं कि चेतेश्वर पुजारा क्रिकेट की दुनिया में कितने कामयाब हैं और उन्होंने क्रिकेट से कितनी संपत्ति बनाई है? चलिए, आज हम आपको चेतेश्वर पुजारा की कुल नेटवर्थ के बारे में बता रहे हैं, साथ ही बताएंगे कि चेतेश्वर पुजारा के पास कौन-कौन सी लग्जरी गाड़ियां हैं।

कुल नेटवर्थ कितनी है?

दरअसल, चेतेश्वर पुजारा का जीवन बेहद संघर्षों से भरा हुआ रहा है। जब पुजारा 17 साल के थे, तब ही उनकी मां रीना पुजारा का निधन हो गया था। लेकिन पुजारा ने जीवन में हार नहीं मानी और आगे बढ़ने का फैसला किया। पुजारा की कुल नेटवर्थ पर नजर डाली जाए तो उनकी नेटवर्थ लगभग 24 करोड़ रुपए से ज्यादा आंकी गई है। वह लगभग हर महीने 15 लाख रुपए कमाते हैं। उनकी कमाई का बड़ा हिस्सा घरेलू क्रिकेट से आता है। दरअसल, उन्हें ज्यादातर समय इंटरनेशनल क्रिकेट खेलते हुए नहीं देखा जाता है क्योंकि पुजारा सिर्फ टेस्ट क्रिकेट पर फोकस करते हैं। ऐसे में आईपीएल का हिस्सा नहीं होने के कारण वह बड़ी कमाई नहीं कर पाते।

बड़े बड़े रिकॉर्ड बना चुके हैं

हालांकि चेतेश्वर पुजारा का नाम बेहद बड़ा है, इस कारण वह कई बड़े विज्ञापनों में भी नजर आते हैं। उनकी ब्रांड वैल्यू भी काफी ज्यादा है। रणजी ट्रॉफी में चेतेश्वर पुजारा ने 2017 और 2018 में सिर्फ चार मैचों में 437 रन बनाने का रिकॉर्ड बनाया था, जबकि 2019 और 2020 की रणजी ट्रॉफी में उन्होंने अपना 50वां फर्स्ट क्लास शतक पूरा किया था। बावजूद इसके, उन्हें फिलहाल भारतीय टीम में मौका नहीं मिला है। लेकिन उन्होंने भारत के लिए कुल 103 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 7000 से ज्यादा रन बनाए हैं।

शानदार गाड़ियों के मालिक

वहीं, चेतेश्वर पुजारा की लग्जरी लाइफस्टाइल पर नजर डालें तो उनके पास ज्यादा महंगी कारें नहीं हैं। लेकिन पुजारा के गैराज में कुछ बेहतरीन कारें जरूर हैं, जिनमें ऑडी और फोर्ड जैसी गाड़ियां शामिल हैं।