MP Breaking News
Fri, Dec 19, 2025

कुल कितनी संपत्ति के मालिक हैं रिकी पोंटिंग? यहां जानिए मशहूर खिलाड़ी पोंटिंग की नेटवर्थ और लग्जरी लाइफ़स्टाइल

Written by:Rishabh Namdev
Published:
क्रिकेट की दुनिया के मशहूर खिलाड़ी और ऑस्ट्रेलिया के गज़ब के बल्लेबाज यानी रिकी पोंटिंग बेहद ही लग्जरी लाइफ़स्टाइल जीते हैं। मैदान पर उन्हें वैसे तो बेहद शांत देखा जाता है लेकिन मैदान के बाहर वह बेहद लग्जरी चीज़ों के शौकीन हैं।
कुल कितनी संपत्ति के मालिक हैं रिकी पोंटिंग? यहां जानिए मशहूर खिलाड़ी पोंटिंग की नेटवर्थ और लग्जरी लाइफ़स्टाइल

क्रिकेट के सबसे सफल बल्लेबाजों की बात की जाती है तो इसमें सिर्फ सचिन तेंदुलकर ही नहीं, रिकी पोंटिंग का नाम भी ज़रूर शामिल होता है। सचिन के बाद सबसे ज्यादा सुर्खियां रिकी पोंटिंग ने ही बटोरीं। वह अपने दौर के सबसे सफल बल्लेबाज रहे और बड़े-बड़े गेंदबाजों को परेशान किया करते थे। उन्होंने भारत के खिलाफ भी कई बड़े स्कोर बनाए और ICC में अपना खास नाम दर्ज करवाया। दरअसल, ऑस्ट्रेलिया को ICC ट्रॉफी जिताने में उन्होंने कप्तान के रूप में अहम भूमिका निभाई। लेकिन बेहद कम लोग जानते हैं कि रिकी पोंटिंग मैदान के बाहर भी बेहद कामयाब व्यक्ति हैं।

दरअसल, मैदान पर एकदम शांत और गंभीर माने जाने वाले रिकी पोंटिंग मैदान के बाहर बेहद लग्जरी लाइफ़स्टाइल जीते हैं। वह दुनिया के सबसे अमीर क्रिकेटरों में शामिल हैं। आम तौर पर अमीर क्रिकेटरों की लिस्ट में भारतीय खिलाड़ियों के नाम आते हैं लेकिन इन लिस्टों में भी रिकी पोंटिंग का नाम शामिल है। चलिए जानते हैं कि पोंटिंग की कुल कितनी संपत्ति है और वह कितनी लग्जरी लाइफ़स्टाइल जीते हैं।

कुल कितनी संपत्ति के मालिक हैं रिकी पोंटिंग?

अगर रिकी पोंटिंग की कुल संपत्ति की बात की जाए तो यह लगभग 600 से 700 करोड़ रुपये के बीच आंकी गई है। दरअसल, वे लंबे समय तक ऑस्ट्रेलिया की टीम का हिस्सा रहे, ऐसे में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट बोर्ड से उन्हें मोटी कमाई हुई। इतना ही नहीं, उनकी कमाई के स्रोतों में कंट्री ब्रांड एंडोर्समेंट और IPL में कोच की भूमिका से भी अच्छी-खासी कमाई शामिल है। बता दें कि पोंटिंग कई बड़े रिकॉर्ड बना चुके हैं, ऐसे में उनकी ब्रांड वैल्यू भी बेहद ज्यादा है।

आईपीएल से कमाया है मोटा पैसा

दरअसल, रिकी पोंटिंग न सिर्फ ऑस्ट्रेलिया के लिए क्रिकेट खेल चुके हैं बल्कि दुनिया की कई बड़ी लीगों में हिस्सा ले चुके हैं। वह IPL, बिग बैश लीग, कैरेबियन प्रीमियर लीग और वाइटैलिटी T20 ब्लास्ट जैसी बड़ी लीगों में कई फ्रेंचाइजियों के लिए खेल चुके हैं। ऐसे में इन T20 लीगों से उन्होंने बड़ा पैसा कमाया। इतना ही नहीं, क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद भी पोंटिंग ने कई लीगों में कोच की भूमिका निभाई है। वह IPL में मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स जैसी टीमों के लिए कोच की भूमिका निभा चुके हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, रिकी पोंटिंग हर साल करीब 10 मिलियन डॉलर कमाते हैं। वहीं, IPL सैलरी की बात करें तो रिकी पोंटिंग 2008 में कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम का हिस्सा थे। टीम ने उन्हें 1.60 करोड़ रुपये में खरीदा था, जबकि 2013 में मुंबई इंडियंस ने उन्हें 2.3 करोड़ रुपये में अपनी टीम में शामिल किया था। हालांकि इसके बाद उन्होंने कोच की भूमिका निभाई। अपने करियर में उन्होंने IPL से कुल 37 करोड़ 37 लाख रुपये कमाए हैं।

कितनी लग्जरी लाइफ़स्टाइल जीते हैं पोंटिंग?

रिकी पोंटिंग बेहद ही लग्जरी लाइफ़स्टाइल जीते हैं। दरअसल, उन्होंने मेलबर्न में 10 मिलियन डॉलर का एक आलीशान घर खरीदा है। इतना ही नहीं, ऑस्ट्रेलिया के इस दिग्गज खिलाड़ी के पास कई संपत्तियां हैं। उनके पास कई लग्जरी कारें हैं, जिनमें एक मर्सिडीज SUV भी शामिल है। बता दें कि पोंटिंग Adidas, Puma, Kookaburra, Rexona जैसी बड़ी ब्रांड्स के एंबेसडर भी हैं।