मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में चल रहे चौथे टेस्ट मैच के पहले दिन भारतीय क्रिकेट टीम को एक बड़ा झटका लगा, जब स्टार विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत चोटिल होकर मैदान से बाहर चले गए। यह घटना भारतीय पारी के 68वें ओवर में हुई, जब पंत इंग्लैंड के तेज गेंदबाज क्रिस वोक्स की एक यॉर्कर गेंद का सामना कर रहे थे। इस चोट ने न केवल भारतीय पारी को कमजोर किया, बल्कि प्रशंसकों के बीच चिंता की लहर दौड़ा दी। खास बात यह है कि पंत इस सीरीज में पहले भी चोट का शिकार हो चुके हैं, जिसके चलते उनकी फिटनेस पर सवाल उठ रहे हैं।
पंत को कैसे लगी चोट?
भारतीय पारी के 68वें ओवर में क्रिस वोक्स ने एक तेज और सटीक यॉर्कर गेंद फेंकी, जिसका सामना पंत कर रहे थे। पंत ने इस गेंद पर रिवर्स-स्वीप खेलने का प्रयास किया, लेकिन गेंद सीधे उनके पैर के जूते पर जा लगी। इस जोरदार प्रहार ने पंत को तीव्र दर्द में डाल दिया, और वे मैदान पर दर्द से कराहते नजर आए। मैदान पर मौजूद फिजियो ने तुरंत उनकी जांच की, और यह देखा गया कि उनके पैर से खून बह रहा था। चोट की गंभीरता को देखते हुए पंत आगे बल्लेबाजी नहीं कर सके। उन्हें ग्राउंड एंबुलेंस के जरिए मैदान से बाहर ले जाया गया और सीधे मेडिकल सेंटर भेजा गया।
सीरीज में दूसरी बार चोटिल हुए पंत
यह पहला मौका नहीं है जब पंत इस सीरीज में चोट का शिकार हुए हैं। तीसरे टेस्ट मैच में भी उन्हें चोट लगी थी, जब जसप्रीत बुमराह की एक तेज बाउंसर उनकी उंगली पर लगी थी। उस चोट के कारण पंत पूरे मैच में विकेटकीपिंग नहीं कर सके थे, हालांकि उन्होंने बल्लेबाजी में हिस्सा लिया था। मैनचेस्टर टेस्ट से पहले उनकी फिटनेस को लेकर सस्पेंस बना हुआ था, लेकिन लंबे अंतराल और रिकवरी के बाद वे इस मैच में खेलने उतरे। अब इस नई चोट ने उनकी स्थिति को और अनिश्चित कर दिया है।
पंत की शानदार लय और रिटायर्ड हर्ट
चोटिल होने से पहले पंत शानदार लय में नजर आ रहे थे। उन्होंने 48 गेंदों में 37 रन बनाए थे, जिसमें 2 चौके और 1 छक्का शामिल था। उनकी आक्रामक और आत्मविश्वास भरी बल्लेबाजी भारतीय मध्यक्रम को मजबूती दे रही थी। यशस्वी जायसवाल (58) और केएल राहुल (46) की मजबूत शुरुआत के बाद पंत से एक बड़ी पारी की उम्मीद थी। हालांकि, चोट के कारण उन्हें रिटायर्ड हर्ट होकर मैदान छोड़ना पड़ा। रिटायर्ड हर्ट होने का मतलब है कि अगर पंत की चोट ठीक होती है, तो वे बाद में बल्लेबाजी के लिए वापस आ सकते हैं। लेकिन उनकी चोट की गंभीरता को देखते हुए बीसीसीआई की मेडिकल अपडेट का इंतजार किया जा रहा है।





