एशिया कप 2025 का टूर्नामेंट 9 सितंबर से खेला जाएगा। भारत इस बड़े टूर्नामेंट में अपनी शुरुआत 10 सितंबर से करेगा। हालांकि, इस टूर्नामेंट से पहले भारतीय टीम को बड़ा झटका लगा है। दरअसल, ऋषभ पंत एशिया कप 2025 से बाहर हो चुके हैं। बता दें कि उनकी चोट गंभीर है, जिसके कारण वे एशिया कप नहीं खेल सकेंगे। हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए टेस्ट सीरीज में उन्हें चोट लगी थी। बैटिंग के दौरान गेंद उनके पैर के अंगूठे पर जा लगी, जिसके कारण वे बुरी तरह चोटिल हो गए।
इसी वजह से ऋषभ पंत ने इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी टेस्ट मैच भी नहीं खेला। तभी से उम्मीद लगाई जा रही थी कि ऋषभ पंत जल्द से जल्द ठीक हो जाएंगे। हालांकि, अब यह साफ हो चुका है कि वह टूर्नामेंट से पहले पूरी तरह से ठीक नहीं हो पाएंगे। न सिर्फ एशिया कप 2025, बल्कि ऋषभ पंत वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाली सीरीज में भी भारतीय टीम में शामिल नहीं हो सकेंगे।
कब से शुरू होगा एशिया कप 2025?
एशिया कप 2025, 9 सितंबर से शुरू होकर 28 सितंबर तक यूएई में खेला जाएगा। भारत इस दौर की शुरुआत 10 सितंबर से यूएई के खिलाफ करेगा, जबकि 14 सितंबर को भारत और पाकिस्तान का महा मुकाबला देखने को मिलेगा। भारत का आखिरी ग्रुप स्टेज मुकाबला 19 सितंबर को ओमान के खिलाफ होगा। टाइम्स ऑफ़ इंडिया की एक रिपोर्ट के माने तो ऋषभ पंत एशिया कप में नहीं खेल पाएंगे। चोटिल हो जाने के चलते वे पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो चुके हैं। दरअसल, ऋषभ पंत इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच में बल्लेबाजी कर रहे थे। इस दौरान क्रिस वोक्स की गेंद सीधा पंत के दाएं पैर के जूते पर जाकर लगी थी। ऋषभ पंत रिवर्स शॉट खेलने का प्रयास कर रहे थे, हालांकि चोट के चलते वे मैदान से बाहर चले गए थे और मेडिकल करवाने पर उनकी उंगली में फ्रैक्चर पाया गया था।
इन खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका
वहीं, ऋषभ पंत के बाहर हो जाने से अब संजू सैमसन के टीम में आने के चांस बढ़ गए हैं। देखना होगा कि भारतीय टीम अब ऋषभ पंत की जगह किस खिलाड़ी को जगह देती है। ध्रुव जुरैल, संजू सैमसन जैसे खिलाड़ी इस रेस में शामिल हैं। हालांकि, भारतीय टीम केएल राहुल को भी बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज टीम में शामिल कर सकती है। ऋषभ पंत वेस्टइंडीज के खिलाफ भी नहीं खेल सकेंगे। वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज 2 अक्टूबर से शुरू होगी। वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगा। इस सीरीज के बाद भारत ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाएगी, जिसमें विराट कोहली और रोहित शर्मा शामिल होंगे। रिपोर्ट के माने तो ऋषभ पंत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वापसी कर सकते हैं।





