पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज स्पिनर सईद अजमल ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) पर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के आगे ‘बेबस’ होने का आरोप लगाया है। उन्होंने एक हालिया विवाद का हवाला देते हुए कहा कि अगर वर्ल्ड बॉडी क्रिकेट के हित में स्वतंत्र और निष्पक्ष फैसले लागू नहीं कर सकती, तो उसके अस्तित्व का कोई मतलब नहीं है।
अजमल की यह तीखी प्रतिक्रिया बांग्लादेशी क्रिकेटर मुस्तफिजुर रहमान के IPL से जुड़े विवाद के बाद आई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) ने T20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए अपने मैच भारत से शिफ्ट करने की मांग की है, जिसके बाद से क्रिकेट जगत में नई बहस छिड़ गई है।
‘ICC को अपना कामकाज बंद कर देना चाहिए’
सईद अजमल ने BCCI के बढ़ते प्रभाव पर चिंता जताते हुए कहा कि ICC को क्रिकेट के समग्र विकास के लिए काम करना चाहिए, न कि किसी एक बोर्ड के दबाव में।
“अगर आईसीसी विश्व क्रिकेट के समग्र हित में निष्पक्ष और सैद्धांतिक फैसला नहीं कर सकती है तो उसे अपना कामकाज बंद कर देना चाहिए। अगर आईसीसी भारतीय बोर्ड पर अपने फैसले लागू नहीं करा सकती तो उसके अस्तित्व का कोई मतलब नहीं बनता है।” — सईद अजमल
अजमल ने दावा किया कि कई अन्य टेस्ट खेलने वाले देश भी ऐसा ही महसूस करते हैं, लेकिन वे खुलकर अपनी बात नहीं रख पाते हैं।
भारत-पाकिस्तान क्रिकेट का दिया उदाहरण
अजमल ने भारत के पाकिस्तान में खेलने से इनकार करने को ICC की ‘बेबसी’ का सबसे बड़ा उदाहरण बताया। उन्होंने कहा, “भारत के पाकिस्तान में नहीं खेलने का कोई तार्किक कारण नहीं है, लेकिन ICC बेबस है, क्योंकि अब इस पर भारतीयों का वर्चस्व है।”
गौरतलब है कि भारत सरकार सुरक्षा कारणों से भारतीय टीम को पाकिस्तान दौरे की इजाजत नहीं देती है। दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय सीरीज भी लंबे समय से बंद है और वे केवल आईसीसी टूर्नामेंट्स या एशिया कप जैसे मल्टी-नेशन इवेंट्स में न्यूट्रल वेन्यू पर ही एक-दूसरे के खिलाफ खेलते हैं। वर्तमान में ICC के अध्यक्ष जय शाह हैं, जो पहले BCCI के सचिव थे।





