Hindi News

साहिल चौहान का T20I में वर्ल्ड रिकॉर्ड, 27 गेंदों में जड़ा शतक, एक पारी में लगाए 18 छक्के

Written by:Rishabh Namdev
Published:
एस्टोनिया के लिए खेलने वाले भारतीय मूल के बल्लेबाज साहिल चौहान ने T20 इंटरनेशनल में इतिहास रच दिया है। उन्होंने साइप्रस के खिलाफ महज 27 गेंदों पर शतक जड़कर सबसे तेज सेंचुरी का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। अपनी 144 रनों की पारी में उन्होंने 18 छक्के भी लगाए।
साहिल चौहान का T20I में वर्ल्ड रिकॉर्ड, 27 गेंदों में जड़ा शतक, एक पारी में लगाए 18 छक्के

T20 क्रिकेट को बल्लेबाजों का खेल कहा जाता है, जहां अक्सर बड़े रिकॉर्ड बनते और टूटते हैं। लेकिन एस्टोनिया के भारतीय मूल के खिलाड़ी साहिल चौहान ने एक ऐसा कीर्तिमान स्थापित किया है, जिसे तोड़ना लगभग नामुमकिन लगता है। 17 जून 2024 को साहिल ने साइप्रस के खिलाफ T20 इंटरनेशनल मुकाबले में सिर्फ 27 गेंदों पर शतक जड़कर दुनिया को हैरान कर दिया। यह T20I इतिहास का सबसे तेज शतक है।

साहिल ने इस मैच में 41 गेंदों का सामना करते हुए 351.21 की स्ट्राइक रेट से 144 रनों की नाबाद और तूफानी पारी खेली। अपनी इस विस्फोटक पारी में उन्होंने 18 गगनचुंबी छक्के और 6 चौके लगाए।

साइप्रस के खिलाफ रचा इतिहास

एस्टोनिया और साइप्रस के बीच खेले गए इस मैच में साइप्रस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट पर 191 रन बनाए थे। जवाब में उतरी एस्टोनिया की टीम ने महज 9 रन पर अपने 2 विकेट गंवा दिए थे, जिससे टीम मुश्किल में नजर आ रही थी। इसके बाद चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए साहिल चौहान ने आते ही ताबड़तोड़ बल्लेबाजी शुरू कर दी।

उन्होंने मैदान के हर कोने में शॉट लगाए और साइप्रस के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की। उनकी विस्फोटक पारी की बदौलत एस्टोनिया ने यह लक्ष्य 13 ओवर में ही 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया और 6 विकेट से मैच अपने नाम किया।

एक पारी, कई वर्ल्ड रिकॉर्ड

साहिल चौहान ने अपनी 144 रनों की पारी के दौरान कई विश्व कीर्तिमान अपने नाम किए। 27 गेंदों में शतक जड़कर वह T20 इंटरनेशनल में सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए।

इसके अलावा, उन्होंने अपनी पारी में 18 छक्के लगाए, जो एक T20I पारी में किसी भी बल्लेबाज द्वारा लगाए गए सबसे ज्यादा छक्के हैं। इससे पहले यह रिकॉर्ड अफगानिस्तान के हजरतुल्लाह जजाई के नाम था, जिन्होंने 2019 में आयरलैंड के खिलाफ एक पारी में 16 छक्के लगाए थे।

हरियाणा से है साहिल का नाता

साहिल चौहान मूल रूप से भारत के हरियाणा राज्य के पिंजौर के रहने वाले हैं। हालांकि, वह यूरोपीय देश एस्टोनिया के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलते हैं। उन्हें यूरोप में एक विस्फोटक बल्लेबाज के रूप में जाना जाता है और इस ऐतिहासिक पारी ने उन्हें दुनिया भर में पहचान दिलाई है।