पूर्व भारतीय खिलाड़ी संजय मांजरेकर किसी न किसी वजह से चर्चा में रहते हैं। एक बार फिर संजय मांजरेकर का एक बयान सुर्खियों में आया है। दरअसल यह बयान उन्होंने भारतीय स्टार खिलाड़ी विराट कोहली को लेकर दिया है। इस बार संजय मांजरेकर ने विराट कोहली के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास के फैसले को निशाने पर लिया है। बता दें कि हाल ही में इंग्लैंड के धाकड़ बल्लेबाज जो रूट ने टेस्ट करियर का 41वां शतक पूरा किया है। इसके बाद संजय मांजरेकर ने विराट कोहली को निशाने पर लिया। दरअसल उन्होंने विराट कोहली, जो रूट और स्टीव स्मिथ जैसे खिलाड़ियों की तुलना की है।
संजय मांजरेकर ने सवाल उठाए हैं कि आखिर विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट क्यों छोड़ा। संजय मांजरेकर के मुताबिक विराट कोहली ने सबसे मुश्किल फॉर्मेट को छोड़ दिया और आसान रास्ता चुन लिया, जिससे बाकी खिलाड़ियों के लिए सफर आसान हो गया।
जानिए संजय मांजरेकर ने क्या कहा?
जानकारी दे दें कि इस समय क्रिकेट के फैब 4 में विराट कोहली, स्टीव स्मिथ, केन विलियमसन और जो रूट का नाम आता है। हालांकि इन चारों खिलाड़ियों में से सिर्फ विराट कोहली ने ही टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लिया है, जबकि केन विलियमसन और जो रूट लगातार रेड बॉल क्रिकेट खेल रहे हैं। इसे देखते हुए संजय मांजरेकर ने कहा कि विराट कोहली का टेस्ट क्रिकेट छोड़ना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। दरअसल संजय मांजरेकर ने कहा कि कोहली ने यह जानने की पूरी कोशिश नहीं की कि पांच साल तक टेस्ट क्रिकेट में उनका औसत करीब 31 के आसपास क्यों रहा।
असली परीक्षा टेस्ट क्रिकेट में होती है: संजय मांजरेकर
दरअसल संजय मांजरेकर ने यह बयान जो रूट के 41वें शतक के बाद दिया। जो रूट ने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई टेस्ट सीरीज में अपना 41व शतक पूरा किया, जिसे लेकर संजय मांजरेकर को विराट कोहली की याद आ गई। संजय मांजरेकर ने साफ किया कि उनका विरोध कोहली के रिटायर होने से नहीं, बल्कि उनके फैसले के तरीके से है। उनका कहना है कि अगर विराट कोहली क्रिकेट को पूरी तरह से अलविदा कह देते, तो शायद बात समझ में आती। लेकिन उनका वनडे क्रिकेट खेलते रहना उन्हें निराश करता है। संजय मांजरेकर ने कहा कि वनडे क्रिकेट को टॉप ऑर्डर बल्लेबाजों के लिए आसान फॉर्मेट माना जाता है और असली परीक्षा टेस्ट क्रिकेट में होती है।





