Hindi News

T20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए ICC ने ठुकराई बांग्लादेश की वेन्यू बदलने की मांग, कहा- ‘भारत पूरी तरह सुरक्षित’

Written by:Rishabh Namdev
Published:
अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने T20 वर्ल्ड कप 2026 का वेन्यू भारत से बदलने की बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) की मांग खारिज कर दी है। ICC ने साफ किया है कि शेड्यूल में कोई बदलाव नहीं होगा और भारत में बांग्लादेशी टीम को कोई खतरा नहीं है।
T20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए ICC ने ठुकराई बांग्लादेश की वेन्यू बदलने की मांग, कहा- ‘भारत पूरी तरह सुरक्षित’

अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने T20 वर्ल्ड कप 2026 के वेन्यू को लेकर बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) को बड़ा झटका दिया है। ICC ने भारत में सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए वेन्यू बदलने की BCB की मांग को सिरे से खारिज कर दिया है। परिषद ने स्पष्ट किया है कि वर्ल्ड कप अपने तय शेड्यूल के अनुसार भारत में ही होगा और इसमें कोई बदलाव नहीं किया जाएगा।

यह पूरा विवाद IPL ऑक्शन के बाद शुरू हुआ था, जब कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने बांग्लादेशी गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान को 9.20 करोड़ रुपए में खरीदा था। लेकिन बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ हुई हिंसा के बाद भारत में उनका विरोध शुरू हो गया। बाद में BCCI ने मुस्तफिजुर को IPL खेलने की अनुमति नहीं दी, जिसके चलते KKR को उन्हें रिलीज करना पड़ा। इसी घटनाक्रम के बाद बांग्लादेश सरकार ने IPL के प्रसारण पर रोक लगा दी और ICC से वर्ल्ड कप के मैच भारत से बाहर शिफ्ट करने की मांग की थी।

ICC ने कहा– भारत में कोई खतरा नहीं

न्यूज एजेंसी ANI की रिपोर्ट के मुताबिक, ICC ने अंतरराष्ट्रीय विशेषज्ञों से एक जांच कराई, जिसमें यह पाया गया कि भारत में बांग्लादेशी टीम या अधिकारियों को किसी तरह का कोई खतरा नहीं है। ICC ने कहा कि कोलकाता और मुंबई जैसे शहरों में सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम हैं और किसी भी जोखिम से निपटा जा सकता है। परिषद ने BCCI और स्थानीय प्रशासन की सुरक्षा व्यवस्था पर पूरा भरोसा जताया है।

सुरक्षा दावों और शेड्यूल पर ICC का रुख साफ

ICC ने कुछ मीडिया रिपोर्ट्स को भी खारिज किया, जिनमें आपातकालीन योजनाओं को वास्तविक खतरे के तौर पर पेश किया गया था। परिषद ने कहा कि हर बड़े टूर्नामेंट के लिए पहले से योजना बनाना एक सामान्य प्रक्रिया है और इसका मतलब यह नहीं है कि कोई वास्तविक खतरा मौजूद है। ICC ने यह भी साफ किया कि उसने कभी भी किसी टीम को सुरक्षा कारणों से खिलाड़ियों को चुनने या बाहर करने की सलाह नहीं दी है। T20 वर्ल्ड कप की सुरक्षा योजना की लगातार समीक्षा की जा रही है और सभी सदस्य बोर्डों से सलाह ली जा रही है।

ऐसा है बांग्लादेश का वर्ल्ड कप शेड्यूल

T20 वर्ल्ड कप में बांग्लादेश को ग्रुप-सी में रखा गया है। टीम अपने शुरुआती तीन मैच कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेलेगी, जिनमें 7 फरवरी को वेस्टइंडीज, 9 फरवरी को इटली और 14 फरवरी को इंग्लैंड के खिलाफ मुकाबले शामिल हैं। इसके बाद टीम अपना आखिरी ग्रुप मैच 17 फरवरी को मुंबई में नेपाल के खिलाफ खेलेगी।