क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में सबसे पुराना फॉर्मेट टेस्ट क्रिकेट माना जाता है। आज भी दर्शकों का सबसे ज्यादा मनोरंजन यही फॉर्मेट करता है। अक्सर दिग्गज खिलाड़ी इसे ही क्रिकेट का असल फॉर्मेट और असली परीक्षा मानते हैं। टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू मैच में दोहरा शतक लगाना आसान नहीं होता है। यही कारण है कि 147 साल के इतिहास में सिर्फ सात बल्लेबाज ही ऐसे रहे हैं जिन्होंने अपने डेब्यू मैच में दोहरा शतक लगाया। डेब्यू मैच में 200 रन बनाना किसी भी खिलाड़ी के लिए आसान नहीं होता क्योंकि पहले मैच में दबाव बेहद ज्यादा होता है और अनुभव बेहद कम।
लेकिन बावजूद इसके कुछ खिलाड़ी ऐसे रहे हैं जिन्होंने इतिहास में अपना नाम दर्ज करवाया है। चलिए आज हम आपको उन बल्लेबाजों के बारे में बता रहे हैं जिन्होंने अपने डेब्यू टेस्ट में ही दोहरा शतक जड़ दिया और दुनिया भर में खूब नाम कमाया।
रेजीनाल्ड एस्किर्थन फास्टर
इस लिस्ट में पहला नाम रेजीनाल्ड एस्किर्थन फास्टर का आता है, जो कि इंग्लैंड के बेहद दिग्गज बल्लेबाज माने जाते हैं। उन्होंने अपने पहले ही मैच में 287 रनों की पारी खेली थी। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी के ग्राउंड पर 1903 में यह कारनामा अपने नाम किया था। वह इतिहास के पहले खिलाड़ी बने थे जिन्होंने डेब्यू टेस्ट में दोहरा शतक लगाया था।
दूसरे नंबर पर लॉरेंस जॉर्ज रो
इसके अलावा दूसरे नंबर पर लॉरेंस जॉर्ज रो का नाम आता है, जो कि वेस्टइंडीज के दिग्गज बल्लेबाज माने जाते हैं। उन्होंने 1972 में न्यूजीलैंड की टीम के खिलाफ किंग्सटन के मैदान पर 214 रनों की पारी खेली थी। हालांकि उनकी बेहतरीन पारी के बावजूद भी मुकाबला ड्रॉ रहा था, लेकिन वह डेब्यू टेस्ट में 200 रन बनाने वाले दूसरे खिलाड़ी बने थे।
श्रीलंका के ब्रेंडन प्रियंका कुरुप्पु
तीसरे नंबर पर श्रीलंका के ब्रेंडन प्रियंका कुरुप्पु का नाम शामिल है। ब्रेंडन प्रियंका ने साल 1987 में न्यूजीलैंड की टीम के खिलाफ कोलंबो के मैदान पर शानदार बल्लेबाजी करते हुए अपने डेब्यू मैच में ही 201 रनों की नाबाद पारी खेली थी। हालांकि यह मैच भी ड्रॉ रहा था, लेकिन उनकी पारी बेहद ऐतिहासिक बन गई और डेब्यू में 200 बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में उनका नाम शामिल हो गया।
न्यूजीलैंड के मैथ्यू सिंक्लेयर
चौथे नंबर पर न्यूजीलैंड के मैथ्यू सिंक्लेयर का नाम है। उन्होंने साल 1999 में वेस्टइंडीज की टीम के खिलाफ वेलिंगटन के मैदान पर 214 रनों की शानदार पारी खेली थी। यह पारी आज भी कई लोगों को याद है। इस पारी की बदौलत ही न्यूजीलैंड ने वेस्टइंडीज से 105 रनों से मैच जीत लिया था और उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया था। उन्होंने डेब्यू मैच में 200 रन बनाकर सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया था।
दक्षिण अफ्रीका के जैक्स रुडोल्फ
पांचवें नंबर पर दक्षिण अफ्रीका के जैक्स रुडोल्फ का नाम आता है, जिन्होंने साल 2003 में बांग्लादेश की टीम के खिलाफ चटगांव के मैदान पर 222 रनों की नाबाद पारी खेली थी। यह पारी बेहद ही मुश्किल थी, लेकिन उन्होंने पहले ही मैच में यह कारनामा कर दिखाया था। इसी पारी की मदद से दक्षिण अफ्रीका की टीम ने पारी और 60 रनों से मैच जीत लिया था।
काइल मेयर्स
इस लिस्ट में काइल मेयर्स का नाम भी शामिल है, जो कि वेस्टइंडीज के लिए खेलते हैं। उन्होंने 2021 में बांग्लादेश की टीम के खिलाफ चटगांव में 210 रनों की नाबाद पारी खेली थी। अपने डेब्यू मैच में ही काइल मेयर्स ने यह कारनामा कर दिखाया था। उनकी इस शानदार पारी के चलते वेस्टइंडीज की टीम ने बांग्लादेश पर तीन विकेट से जीत हासिल की थी।
न्यूजीलैंड के डेवोन कॉन्वे
इस लिस्ट में न्यूजीलैंड के डेवोन कॉन्वे का नाम भी शामिल है। कॉन्वे ने इंग्लैंड की टीम के खिलाफ साल 2021 में 200 रनों की शानदार पारी खेली थी। यह पारी उन्होंने इंग्लैंड के लॉर्ड्स के मैदान पर खेली थी। बता दें कि डेवोन कॉन्वे इस पारी के साथ ही डेब्यू मैच में न्यूजीलैंड के लिए दोहरा शतक लगाने वाले दूसरे खिलाड़ी बने थे। इस मैच में डेवोन कॉन्वे को मैन ऑफ द मैच भी चुना गया था।





