भारत और न्यूजीलैंड के बीच अभी तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है। वनडे सीरीज के बाद दोनों देशों के बीच में 5 मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी। दोनों टीमों के बीच 21 जनवरी से 31 जनवरी 2026 के 5 मैचों की टी20 सीरीज होगी। इस सीरीज का दूसरा मुकाबला 23 जनवरी 2026 को छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में स्थित शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।
छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन ने भारत और न्यूजीलैंड के बीच होने वाले टी20 मैच को लेकर तैयारियां शुरू कर दी हैं। छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ (CSCS) ने Ticketgenie को ऑफिशियल टिकटिंग पार्टनर नियुक्त किया गया है। मैच टिकट की ऑनलाइन बिक्री बुधवार, 15 जनवरी 2026 से शुरू हो गई है। संघ ने इस मैच के लिए टिकट के रेट भी जारी कर दिए हैं।
कहां से बुक करें मैच टिकट?
वहीं अगर टिकट बुकिंग की बात करें तो वेबसाइट ticketgenie.in पर या मोबाइल ऐप जाकर टिकट बुक की जा सकती है। टिकट के दाम ₹800 से शुरू है। वहीं सबसे महंगी टिकट ₹25,000 हजार की है। एक यूजर अधिकतम 4 टिकट ही खरीद सकेगा। 16 से 22 जनवरी तक फिजिकल टिकट लिए जा सकेंगे।
भारत-न्यूजीलैंड मैच टिकट प्राइज
स्टूडेंट टिकट- ₹800
अपर सिटिंग का टिकट- ₹2000
लोअर सिटिंग का टिकट- ₹2500, ₹3000, ₹3500 तक
सिल्वर टिकट – ₹7500
गोल्ड टिकट- ₹10000
प्लैटिनियम टिकट – ₹12500
कॉर्पोरेट बॉक्स का टिकट- ₹25000





