आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2026 की मेजबानी भारत और श्रीलंका द्वारा की जा रही है। 7 फरवरी से 8 मार्च तक यह टूर्नामेंट खेला जाएगा। सभी टीमें इस बड़े टूर्नामेंट की तैयारी में जुटी हुई हैं। भारतीय टीम के स्क्वाड का ऐलान भी कर दिया गया है। इस स्क्वाड में तिलक वर्मा का नाम भी शामिल है, लेकिन अब इस टूर्नामेंट के शुरू होने से पहले भारत के लिए एक बुरी खबर सामने आई है। बता दें कि मिडिल ऑर्डर में मजबूती देने वाले बल्लेबाज तिलक वर्मा इस समय इंजरी से जूझ रहे हैं। हाल ही में तिलक वर्मा की इमरजेंसी सर्जरी हुई है और ऐसे में उनका वापसी करना मुश्किल नजर आ रहा है।
वहीं अगर तिलक वर्मा इस टूर्नामेंट से बाहर होते हैं तो उनकी जगह रिप्लेसमेंट के तौर पर किस खिलाड़ी को एंट्री मिलेगी, इसकी चर्चाएं तेज हो गई हैं। हम आपको पांच ऐसे खिलाड़ियों के बारे में बता रहे हैं जो तिलक वर्मा की जगह की भरपाई कर सकते हैं।
श्रेयस अय्यर सबसे मजबूत नाम
दरअसल तिलक वर्मा के रिप्लेसमेंट के तौर पर श्रेयस अय्यर को टीम से जोड़ा जा सकता है। बता दें कि श्रेयस अय्यर भारतीय वनडे टीम के उपकप्तान भी हैं। हाल ही में श्रेयस अय्यर ने विजय हजारे ट्रॉफी में शानदार अर्धशतक लगाया था। ऐसे में उन्होंने अपनी फिटनेस भी साबित की है और न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज में भी उन्हें शामिल किया गया है। अगर तिलक वर्मा की वापसी मुश्किल होती है तो श्रेयस अय्यर को टीम में शामिल किया जा सकता है। श्रेयस के पास इंटरनेशनल क्रिकेट का काफी अनुभव है और टी20 इंटरनेशनल में भारतीय टीम के लिए वह मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी कर चुके हैं। आईपीएल में भी पिछले सीजन में उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया था।
ईशान किशन पर हो सकती है नजर
रिप्लेसमेंट लिस्ट में दूसरा नाम ईशान किशन का हो सकता है। हालांकि ईशान किशन पहले से टी20 वर्ल्ड कप 2026 के स्क्वाड में शामिल हैं, लेकिन विकेटकीपर के अलावा ईशान किशन तिलक वर्मा की तरह मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी कर सकते हैं। तिलक वर्मा की तरह ही ईशान किशन विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं और तेज गति से रन बटोर सकते हैं। स्पिनरों के खिलाफ ईशान किशन बेहद प्रभावी बल्लेबाज माने जाते हैं।
देवदत्त पड्डिकल का नाम भी शामिल
रिप्लेसमेंट लिस्ट में देवदत्त पड्डिकल का नाम भी शामिल है। देवदत्त पड्डिकल ने हाल ही में विजय हजारे ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन किया है। देवदत्त पड्डिकल ने विजय हजारे ट्रॉफी के मौजूदा सीजन में सात मुकाबलों में 91.42 की औसत से 640 रन बनाए हैं। यह दर्शाता है कि देवदत्त पड्डिकल का फॉर्म कमाल का रहा है। उन्होंने चार शतक और एक अर्धशतक लगाया है और वह टॉप ऑर्डर बल्लेबाज के अलावा मिडिल ऑर्डर में भी टीम को मजबूती दे सकते हैं।
नीतीश कुमार रेड्डी
वहीं इस लिस्ट में चौथा नाम नीतीश कुमार रेड्डी का हो सकता है। नीतीश कुमार रेड्डी को टी20 वर्ल्ड कप 2026 के स्क्वाड में शामिल नहीं किया गया है। नीतीश रेड्डी न सिर्फ मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी बल्कि गेंदबाजी में भी सहयोग दे सकते हैं। नीतीश कुमार रेड्डी मध्यक्रम में तेजी से रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं और आईपीएल में मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी करने का अनुभव रखते हैं। सनराइजर्स हैदराबाद के लिए नीतीश रेड्डी ने अच्छा प्रदर्शन किया है।
ध्रुव जुरेल
वहीं पांचवां नाम ध्रुव जुरेल का शामिल हो सकता है। पिछले कुछ समय में ध्रुव जुरेल ने भारतीय क्रिकेट टीम के लिए शानदार प्रदर्शन किया है और टेस्ट टीम में अपनी जगह बना चुके हैं। खास तौर पर वेस्टइंडीज के खिलाफ 2025 में खेली गई टेस्ट सीरीज के अंतिम मुकाबले में उन्होंने शानदार शतक लगाया था। सफेद गेंद क्रिकेट में भी ध्रुव जुरेल एक अच्छे बल्लेबाज हैं। विजय हजारे ट्रॉफी में उनका प्रदर्शन भी काबिले तारीफ रहा था।





