MP Breaking News
Thu, Dec 18, 2025

टिम डेविड की तूफानी पारी से जीता ऑस्ट्रेलिया, पहले टी20 मुकाबले में साउथ अफ्रीका को 17 रनों से हराया

Written by:Rishabh Namdev
Published:
ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच खेली जा रही T20 सीरीज के पहले मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने शानदार खेल दिखाते हुए साउथ अफ्रीका को 17 रनों से हरा दिया। जीत के हीरो टिम डेविड रहे, जिन्होंने 83 रनों की शानदार पारी खेली।
टिम डेविड की तूफानी पारी से जीता ऑस्ट्रेलिया, पहले टी20 मुकाबले में साउथ अफ्रीका को 17 रनों से हराया

ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच खेली जा रही T20 सीरीज के पहले मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने साउथ अफ्रीका को 17 रनों से हरा दिया है और सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। सबसे खास बात यह है कि T20 में ऑस्ट्रेलिया की लगातार यह नौवीं जीत रही है। दरअसल इस समय ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच तीन T20 मैचों की सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज का पहला मुकाबला डार्विन क्रिकेट ग्राउंड पर खेला गया था।

मुकाबले में टॉस जीतकर साउथ अफ्रीका ने गेंदबाजी करने का निर्णय लिया था, हालांकि यह फैसला उनके लिए सही साबित नहीं हुआ। ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 20 ओवर में 178 रन बना दिए और साउथ अफ्रीका को 179 रनों का लक्ष्य दिया।

टिम डेविड ने किया कमाल

दरअसल, ऑस्ट्रेलिया की ओर से टिम डेविड ने शानदार बल्लेबाजी की। टिम डेविड ने 52 गेंदों पर 83 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। अपनी पारी में डेविड ने 4 चौके और 8 छक्के लगाए। टिम डेविड ने 159.62 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की। हालांकि डेविड के अलावा कोई भी बल्लेबाज अर्धशतक तक नहीं पहुंच पाया। कैमरन ग्रीन ने 13 गेंदों में 35 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली। अपनी पारी में उन्होंने 4 चौके और 3 छक्के लगाए। ऑस्ट्रेलिया की ओर से सबसे तेज गति से कैमरन ग्रीन ने रन बनाए। उन्होंने 269.23 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की। वहीं साउथ अफ्रीका की ओर से मफाका ने शानदार गेंदबाजी करते हुए चार ओवरों में मात्र 20 रन देकर 4 विकेट झटके।

लक्ष्य से 17 रन दूर रह गई साउथ अफ्रीका 

लक्ष्य का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीका की टीम 20 ओवर में मात्र 161 रन ही बना सकी। साउथ अफ्रीका की ओर से एडम मरकाम और रिकेल्टन ने शानदार शुरुआत की। एडम मरकाम ने 6 गेंदों पर 12 रनों की पारी खेली। उन्होंने 200 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 3 चौके लगाए। हालांकि साउथ अफ्रीका को मात्र 12 रन के स्कोर पर पहला झटका लग गया। इसके बाद प्रिटोरियस और रिकेल्टन ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए साउथ अफ्रीका को 40 के स्कोर तक पहुंचाया, लेकिन तभी ग्लेन मैक्सवेल ने प्रिटोरियस को आउट कर साउथ अफ्रीका को दूसरा झटका दे दिया। साउथ अफ्रीका की ओर से सबसे ज्यादा रन रिकेल्टन ने ही बनाए। रिकेल्टन ने 55 गेंदों पर 71 रनों की पारी खेली। अपनी पारी में उन्होंने 7 चौके और 1 शानदार छक्का जड़ा। अंत में साउथ अफ्रीका 17 रनों से लक्ष्य से दूर रह गई।