वीमेंस प्रीमियर लीग (WPL) 2026 के आगामी मैचों पर मुंबई में होने वाले बृहन्मुंबई नगर निगम (BMC) चुनावों का असर पड़ता दिख रहा है। 15 जनवरी को चुनाव के दिन और उससे एक दिन पहले यानी 14 जनवरी को होने वाले मैचों के लिए दर्शकों की स्टेडियम में एंट्री पर संशय बन गया है। मुंबई पुलिस द्वारा चुनाव ड्यूटी में व्यस्तता के कारण सुरक्षा मुहैया कराने में असमर्थता जताने के बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) इन मैचों को खाली स्टेडियम में आयोजित करने पर विचार कर रहा है।
यह स्थिति WPL के दो अहम मैचों को प्रभावित कर सकती है। 14 जनवरी को दिल्ली कैपिटल्स और यूपी वॉरियर्स के बीच मुकाबला होना है, जबकि 15 जनवरी को चुनाव वाले दिन होम टीम मुंबई इंडियंस का सामना यूपी वॉरियर्स से होगा। ये दोनों मैच नवी मुंबई में खेले जाने हैं।
BCCI सचिव ने बताई पूरी स्थिति
इस मामले पर BCCI सचिव देवजीत सैकिया ने एक न्यूज एजेंसी को जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि बोर्ड मैचों को कराने के लिए प्रतिबद्ध है, लेकिन दर्शकों की मौजूदगी पर अभी अंतिम फैसला नहीं हुआ है।
“15 जनवरी को मुंबई में BMC के चुनाव हैं। इसलिए हम विचार कर रहे हैं कि मैच तो करवाए जाएंगे, लेकिन मैदान में दर्शकों को एंट्री मिलेगी या नहीं, इस पर हमने अभी कोई अंतिम निर्णय नहीं लिया है। मैच जारी रहेंगे, लेकिन दर्शकों को अनुमति देने या ना देने का सवाल है, क्योंकि मुंबई पुलिस का कहना है कि वो 14 और 15 जनवरी को सुरक्षा मुहैया नहीं करवा पाएगी।” — देवजीत सैकिया, सचिव, BCCI
बोर्ड की मुख्य चिंता 14 और 15 जनवरी की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर है, क्योंकि 16 जनवरी को होने वाली वोटों की गिनती को लेकर बोर्ड ज्यादा चिंतित नहीं है। सैकिया ने इस बात पर जोर दिया कि इन दो दिनों में मैच खाली मैदान में आयोजित किए जा सकते हैं ताकि टूर्नामेंट का शेड्यूल प्रभावित न हो।
WPL 2026 का मौजूदा शेड्यूल
WPL 2026 के शेड्यूल के अनुसार, 17 जनवरी तक सभी मैच नवी मुंबई में ही खेले जाने हैं। चुनाव से ठीक पहले और चुनाव वाले दिन यूपी वॉरियर्स की टीम एक्शन में होगी, जो इसे एक अहम मुकाबला बनाता है। अब देखना यह होगा कि BCCI दर्शकों के संबंध में अंतिम फैसला क्या लेता है।





