MP Breaking News
Sat, Dec 20, 2025

KTM 390 Adventure: लॉन्च हुई KTM की नई बाइक, लुक बना देगी आपको दीवाना, जाने कीमत और फीचर्स

Published:
KTM 390 Adventure: लॉन्च हुई KTM की नई बाइक, लुक बना देगी आपको दीवाना, जाने कीमत और फीचर्स

ऑटोमोबाईल, डेस्क रिपोर्ट। KTM ने अपनी नई बाइक KTM 390 Adventure लॉन्च कर दी है। बाइक के लुक काफी आकर्षक हैं, जिसकी कीमत 3.28 लाख रुपए हैं और 6,999 रुपए की ईएमआई पर ग्राहक बाइक को खरीद सकते हैं। KTM 390 Adventure को दो मोड में पेश किया गया है: स्ट्रीट और ऑफ रोड, जो इस बाइक को और भी खास बनाता है। बाइक को मजबूत बनाने के लिए केटीएम ने इसमें मजबूत कास्ट व्हील्स का इस्तेमाल किया है, जिसे लेक्ट कंपनी ने दावा किया है की इससे रिम्स की कठोरता बढ़ गई है।

यह भी पढ़े… इंतजार खत्म! Nothing Phone जल्द आ रहा है, Carl Pei ने हटाया लॉन्च होने की तारीख पर से पर्दा

KTM 390 Adventure दो नए रंगों में उपलब्ध होगा, जो हैं केटीएम फैक्ट्री रेसिंग ब्लू और डार्क गैल्वानो ब्लैक।बाइक के अन्य फीचर्स की बात करें तो 373cc, सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन उपलब्ध है, जो 43 बीएचपी और 37 एनएम का पावर उत्पन्न करता है। बाइक WP एपेक्स अपसाइड-डाउन फोर्क्स के साथ पीछे की तरफ एडजस्टेबल मोनो-शॉक पर चलेगी।

यह भी पढ़े… जम्मू-कश्मीर परिसीमन प्रक्रिया पूरी! राजनीतिक ढांचे में हुए कई बदलाव, अब जल्द होंगे चुनाव, जाने यहाँ  

बाइक में कई फीचर्स जोड़े गए है, जो चालक के ड्राइविंग अनुभव को अच्छा करेगा। ब्रेकिंग duties आगे और पीछे 320 मिमी और 280 मिमी डिस्क से कंट्रोल होता है। इसके हेड्लाइट डिजाइन को अपग्रेड किया गया। 12v चार्जिंग पोर्ट के साथ ऑलएलईडी एडजस्टेबल विंडस्क्रीन भी जोड़ा गया है। इसके कनेक्टिविटी और नेविगेशन सिस्टम को भी बेहतरीन तरीके से जोड़ा गया है।