उज्जैन की पवित्र धरती एक बार फिर चर्चा में रही, जब प्रसिद्ध अभिनेता मेका श्रीकांत श्री महाकालेश्वर मंदिर पहुंचे। हम देखते हैं कि तड़के सुबह ब्रह्म मुहूर्त में अभिनेता मेका श्रीकांत मंदिर परिसर में पहुंचे और सीधे भस्म आरती में शामिल हुए। यह पल न सिर्फ उनके लिए खास रहा, बल्कि वहां मौजूद श्रद्धालुओं के लिए भी यादगार बन गया।
श्री महाकालेश्वर मंदिर केवल एक धार्मिक स्थल नहीं, बल्कि करोड़ों लोगों की आस्था का केंद्र है। ऐसे में जब कोई प्रसिद्ध अभिनेता यहां दर्शन के लिए आता है, तो यह खबर लोगों के दिलों से सीधे जुड़ जाती है। मेका श्रीकांत का यह दौरा पूरी तरह निजी श्रद्धा और आध्यात्मिक विश्वास से जुड़ा हुआ नजर आया।
भस्म आरती में शामिल होकर महादेव की आराधना
श्री महाकालेश्वर मंदिर की भस्म आरती दुनिया भर में अपनी अलग पहचान रखती है। अभिनेता मेका श्रीकांत ने पूरी श्रद्धा के साथ भस्म आरती में भाग लिया। आरती के दौरान वे मंत्रोच्चारण सुनते हुए ध्यानमग्न दिखाई दिए। मंदिर के पुजारियों ने विधि-विधान से पूजा कराई और महाकाल का अभिषेक संपन्न हुआ।
भस्म आरती के बाद मेका श्रीकांत को गर्भगृह में जाकर भगवान महाकाल के दर्शन का अवसर मिला। उन्होंने कुछ समय तक वहां मौन रहकर प्रार्थना की और देश, परिवार तथा अपने कार्यक्षेत्र के लिए मंगल कामना की। हम देखते हैं कि इस दौरान मंदिर प्रशासन ने सामान्य श्रद्धालुओं की व्यवस्था भी सुचारु रूप से बनाए रखी।
श्री महाकालेश्वर मंदिर और कलाकारों की आस्था
महाकालेश्वर मंदिर में समय-समय पर फिल्म जगत से जुड़े कई कलाकार दर्शन के लिए आते रहे हैं। उज्जैन का यह ज्योतिर्लिंग न केवल धार्मिक महत्व रखता है, बल्कि सांस्कृतिक और आध्यात्मिक रूप से भी देश की पहचान है। कलाकार अक्सर अपने व्यस्त जीवन से समय निकालकर ऐसे पवित्र स्थलों पर पहुंचते हैं।





