क्रिकेट के मैदान पर जीत और हार खेल का हिस्सा होती है, लेकिन खिलाड़ी अक्सर हार के बाद मानसिक शांति और नई ऊर्जा की तलाश में आस्था की ओर रुख करते हैं। ऐसा ही कुछ देखने को मिला भारतीय क्रिकेटर नीतीश कुमार रेड्डी के साथ जो न्यूज़ीलैंड के खिलाफ इंदौर में खेले गए तीसरे और अंतिम ODI मुकाबले के बाद उज्जैन पहुंचे।
उज्जैन पहुंचे नीतीश कुमार रेड्डी
भारतीय क्रिकेट टीम के युवा खिलाड़ी नीतीश कुमार रेड्डी सोमवार सुबह उज्जैन पहुंचे। यहां उन्होंने विश्व प्रसिद्ध महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग मंदिर में विधि-विधान से दर्शन किए। मंदिर परिसर में पहुंचते ही उन्होंने नंदी हॉल से बाबा महाकाल का दर्शन किया और कुछ देर तक ध्यान में लीन रहे।
इंदौर ODI में अर्धशतक
उज्जैन आने से एक दिन पहले नीतीश कुमार रेड्डी इंदौर में खेले गए भारत-न्यूज़ीलैंड तीसरे और फाइनल वनडे मुकाबले का हिस्सा थे। इस मैच में उन्होंने दबाव के बीच शानदार बल्लेबाज़ी करते हुए अर्धशतक जमाया। हालांकि, भारतीय टीम यह मुकाबला और सीरीज़ जीतने में सफल नहीं हो पाई। न्यूज़ीलैंड ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए सीरीज़ अपने नाम कर ली।

महाकाल के दर्शन के लिए देश-विदेश से पहुंचते हैं श्रद्धालु
उज्जैन स्थित श्री महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग केवल एक मंदिर नहीं, बल्कि करोड़ों श्रद्धालुओं की आस्था का केंद्र है। यहां बाबा महाकाल के दर्शन के लिए देश ही नहीं, विदेशों से भी लोग आते हैं। मान्यता है कि महाकाल के दर्शन से मन को शांति, आत्मविश्वास और नई ऊर्जा मिलती है। यही वजह है कि आम श्रद्धालु हों या फिर बड़े-बड़े खिलाड़ी और सेलिब्रिटी, सभी बाबा के दरबार में माथा टेकने जरूर आते हैं।
खिलाड़ियों और सेलिब्रिटीज का पसंदीदा आस्था स्थल है महाकाल
क्रिकेटरों और अन्य खेल जगत से जुड़े सितारों का महाकाल मंदिर से खास जुड़ाव देखा गया है। कई बार बड़े मैच या टूर्नामेंट के बाद खिलाड़ी उज्जैन पहुंचकर बाबा महाकाल का आशीर्वाद लेते हैं। माना जाता है कि यहां दर्शन करने से मन की बेचैनी दूर होती है और आगे के मुकाबलों के लिए मानसिक मजबूती मिलती है।





