MP Breaking News
Tue, Dec 16, 2025

उज्जैन में चाइनीज मांझा बेचने वालों के खिलाफ पुलिस ने उठाया कड़ा कदम, उठक‑बैठक कराई

Written by:Bhawna Choubey
Published:
उज्जैन पुलिस ने प्रतिबंधित चाइनीज मांझे के अवैध कारोबार पर सख्त कदम उठाते हुए आरोपियों को पकड़ा, जुलूस निकालकर सबक सिखाया। जानिए किस तरह पुलिस ने आमजन को सुरक्षा और कानून का संदेश दिया।
उज्जैन में चाइनीज मांझा बेचने वालों के खिलाफ पुलिस ने उठाया कड़ा कदम, उठक‑बैठक कराई

उज्जैन (Ujjain) में जानलेवा चाइनीज मांझा के अवैध कारोबार को लेकर पुलिस ने सख्त कदम उठाया है। शिवांश एलिगेंस सोसायटी मार्ग पर अवैध रूप से नायलोन मांझा बेच रहे 5 आरोपियों को नीलगंगा थाना पुलिस ने पकड़ लिया। कार्रवाई का तरीका कुछ अलग और सबक सिखाने वाला था, पुलिस ने आरोपियों का जुलूस निकाला और कान पकड़कर उन्हें सार्वजनिक रूप से उठक-बैठक लगवाई।

यह कार्रवाई न सिर्फ कानून का पालन सुनिश्चित करने के लिए बल्कि आम जनता को सुरक्षा का संदेश देने के लिए की गई। चाइनीज मांझे से होने वाले हादसे और पक्षियों को होने वाले नुकसान की जानकारी पुलिस ने मौके पर दी, जिससे यह स्पष्ट हो गया कि यह सिर्फ एक गिरफ्तारी नहीं, बल्कि चेतावनी भी थी।

उज्जैन पुलिस की सख्ती और कार्रवाई का तरीका

पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ युवक शिवांश एलिगेंस सोसायटी जाने वाले मार्ग पर प्रतिबंधित चाइनीज मांझा का अवैध कारोबार कर रहे हैं। सूचना मिलते ही एसपी प्रदीप शर्मा के निर्देश पर दो टीमों का गठन किया गया और आरोपियों को मौके पर पकड़ लिया गया।

पहली कार्रवाई में मनीष कुकरेजा, हर्ष बारोड़ और एक नाबालिक को पकड़ा गया। उनके पास से कुल 24 गट्टे चाइनीज मांझा जब्त किए गए, जिनकी अनुमानित कीमत लगभग 14,400 रुपये थी। दूसरी टीम ने प्रताप सिंह तोमर और निखिल को गिरफ्तार किया। इनके पास से 23 गट्टे चाइनीज मांझा जब्त हुए, जिसकी कीमत लगभग 13,800 रुपए बताई गई।

गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने आरोपियों का जुलूस निकाला और कान पकड़कर उन्हें सार्वजनिक रूप से उठक-बैठक करवाई। इस कार्रवाई के माध्यम से पुलिस ने आम लोगों को यह संदेश दिया कि चाइनीज मांझे के अवैध कारोबार में शामिल होना गंभीर अपराध है।

चाइनीज मांझा क्यों खतरनाक है

चाइनीज मांझा न केवल मानव जीवन के लिए खतरा है बल्कि पक्षियों और अन्य जानवरों के लिए भी अत्यंत हानिकारक है। इसके तेज और धारदार तार कई हादसों का कारण बनते हैं। उड़ते पक्षी इस मांझे में फंसकर घायल या मृत हो सकते हैं। बच्चों और युवाओं के हाथों में आने पर गंभीर चोटें लग सकती हैं। उत्सवों और पतंगबाजी के दौरान वाहन चालकों के लिए यह गंभीर खतरा पैदा करता है। उज्जैन पुलिस ने इस बात पर जोर दिया कि प्रतिबंधित चाइनीज मांझा सिर्फ कानून की दृष्टि से प्रतिबंधित नहीं है, बल्कि यह सुरक्षा और पर्यावरण के लिए भी खतरनाक है।

कानूनी कार्रवाई और बीएनएस के तहत मामला

आरोपियों के खिलाफ धारा 223(बी) बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज किया गया। यह कार्रवाई कलेक्टर उज्जैन के प्रतिबंधात्मक आदेश का उल्लंघन करने पर की गई। थाना प्रभारी तरुण कुरील और उनकी टीम की इस कार्रवाई में सराहनीय भूमिका रही। पुलिस ने आमजन से अपील की कि किसी भी चाइनीज मांझे की बिक्री या उपयोग की सूचना तुरंत थाने को दें। यह कार्रवाई न केवल अपराधियों को सबक सिखाने के लिए थी बल्कि पूरे समुदाय को चेतावनी देने और सुरक्षा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से भी थी।

सामुदायिक जागरूकता और पुलिस का संदेश

उज्जैन पुलिस ने इस कार्रवाई के दौरान जनता को सुरक्षा और जागरूकता का संदेश भी दिया। पुलिस ने बताया कि चाइनीज मांझे से होने वाले हादसों और पक्षियों के नुकसान की जानकारी आम जनता तक पहुंचे। यह कार्रवाई यह सुनिश्चित करती है कि भविष्य में कोई भी व्यक्ति अवैध रूप से चाइनीज मांझा नहीं बेचे। जुलूस और सार्वजनिक उठक-बैठक जैसे कड़े कदम यह संदेश देते हैं कि कानून के उल्लंघन पर कोई ढिलाई नहीं बरती जाएगी।