Hindi News

शिक्षक पर छात्राओं के साथ दुर्व्यवहार का आरोप, अभिभावकों में आक्रोश, पुलिस में शिकायत

Reported by:Brijesh Shrivastav|Edited by:Atul Saxena
Published:
मामले की गंभीरता को देखते हुए बाल कल्याण समिति ने भी इस प्रकरण का संज्ञान लिया है। समिति ने विद्यार्थियों के हितों को सर्वोपरि रखते हुए प्रशासन से त्वरित और निष्पक्ष जांच की मांग की है।
शिक्षक पर छात्राओं के साथ दुर्व्यवहार का आरोप, अभिभावकों में आक्रोश, पुलिस में शिकायत

उमरिया जिले से एक बेहद गंभीर और चिंताजनक मामला सामने आया है, जिसने गुरु–शिष्य परंपरा को शर्मसार कर दिया है। नौरोजाबाद थाना क्षेत्र अंतर्गत एक शिक्षक पर छात्राओं के साथ दुर्व्यवहार का आरोप लगा है। इस घटना के सामने आने के बाद अभिभावकों में भारी आक्रोश है और उन्होंने उमरिया पुलिस अधीक्षक से सख्त कार्रवाई की मांग की है।

मध्यप्रदेश के उमरिया जिले के नौरोजाबाद थाना क्षेत्र में एक सरकारी विद्यालय के शिक्षक द्वारा छात्राओं के साथ कथित दुर्व्यवहार का मामला उजागर हुआ है। आरोप है कि शिक्षक ने कक्षा के दौरान छात्राओं के साथ अमर्यादित व्यवहार किया, जिससे वे मानसिक रूप से आहत हुए। घटना की जानकारी मिलते ही परिजन विद्यालय पहुंचे और पूरे मामले की शिकायत पुलिस प्रशासन से की।

परिजनों ने शिक्षक पर लगाये गंभीर आरोप 

अभिभावकों का कहना है कि जिस शिक्षक को बच्चों का भविष्य गढ़ने की जिम्मेदारी सौंपी गई थी, उसी ने अपने आचरण से गुरु और शिक्षा व्यवस्था दोनों को कलंकित किया है। परिजनों ने दो टूक शब्दों में कहा कि “गुरु गोविंद दोऊ खड़े, काके लागूं पाय” जैसी पंक्तियों से जिस गुरु की महिमा बताई जाती है, उसी परंपरा को इस शिक्षक ने अपने कृत्य से शर्मसार कर दिया है। परिजनों ने कहा हम अपने बच्चों को भरोसे के साथ स्कूल भेजते हैं। अगर वहीं सुरक्षित नहीं रहेंगे तो फिर हम कहां जाएं? दोषी शिक्षक पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए।

बाल कल्याण समिति ने भी लिया संज्ञान 

मामले की गंभीरता को देखते हुए बाल कल्याण समिति ने भी इस प्रकरण का संज्ञान लिया है। समिति ने विद्यार्थियों के हितों को सर्वोपरि रखते हुए प्रशासन से त्वरित और निष्पक्ष जांच की मांग की है। साथ ही छात्राओं की  काउंसलिंग और सुरक्षा सुनिश्चित करने की बात भी कही गई है।

पुलिस ने दिया भरोसा दोषी पर एक्शन होगा 

शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने प्राथमिक जांच शुरू कर दी है और संबंधित शिक्षक से पूछताछ की जा रही है। वहीं शिक्षा विभाग भी मामले की आंतरिक जांच की तैयारी में जुट गया है। उन्होंने कहा बच्चों के साथ किसी भी प्रकार का दुर्व्यवहार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। दोषी चाहे कोई भी हो, उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए।

फिलहाल पूरे मामले पर पुलिस और प्रशासन की नजर बनी हुई है। अब देखना होगा कि जांच के बाद दोषी शिक्षक के खिलाफ क्या कार्रवाई की जाती है। लेकिन इस घटना ने एक बार फिर शिक्षा संस्थानों में बच्चों की सुरक्षा पर बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है।