Tue, Jan 6, 2026

वाराणसी में 72वें राष्ट्रीय वॉलीबॉल टूर्नामेंट का आगाज, प्रधानमंत्री मोदी ने किया वर्चुअल उद्घाटन, खिलाड़ियों को किया संबोधित

Written by:Shyam Dwivedi
Published:
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में 04 जनवरी 2026 (रविवार) से 72वीं नेशनल वॉलीबॉल चैंपियनशिप का आगाज हो चुका है। डॉक्टर संपूर्णानंद स्पोर्ट्स स्टेडियम में हो रहे इस टूर्नामेंट का पीएम मोदी ने वर्चुअली उद्घाटन किया।
वाराणसी में 72वें राष्ट्रीय वॉलीबॉल टूर्नामेंट का आगाज, प्रधानमंत्री मोदी ने किया वर्चुअल उद्घाटन, खिलाड़ियों को किया संबोधित

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में 04 जनवरी 2026 (रविवार) से 72वें राष्ट्रीय वॉलीबॉल टूर्नामेंट का आगाज हो चुका है। डॉक्टर संपूर्णानंद स्पोर्ट्स स्टेडियम में हो रहे इस टूर्नामेंट का पीएम मोदी ने वर्चुअली उद्घाटन किया। टूर्नामेंट का समापन 11 जनवरी को होगा। कार्यक्रम के दौरान उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक की मौजूदगी रही।

बता दें कि वाराणसी में हो रही राष्ट्रीय वॉलीबॉल चैंपियनशिप पूरे देश से 1,000 से अधिक खिलाड़ी हिस्सा लेते हुए नजर आएंगे। टूर्नामेंट में विभिन्न राज्यों और संस्थानों का प्रतिनिधित्व करने वाली 58 टीमें खिताब जीतने की कोशिश करेंगी।

प्रधानमंत्री मोदी ने टूर्नामेंट के वर्चुअली उद्घाटन के बाद खिलाड़ियों को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि काशी के सांसद के तौर पर, मुझे सभी खिलाड़ियों का स्वागत और बधाई देते हुए बहुत खुशी हो रही है। राष्ट्रीय वॉलीबॉल चैंपियनशिप आज से शुरू हो रही है और आप सब बहुत मेहनत के बाद इस नेशनल टूर्नामेंट तक पहुंचे हैं। देश के 28 राज्यों की टीमें यहां आई हैं, और आप सब ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ की एक खूबसूरत तस्वीर पेश कर रहे हैं।

वॉलीबॉल खेल पर प्रधानमंत्री के विचार

प्रधानमंत्री ने कहा कि वॉलीबॉल बैलेंस और सहयोग का खेल है। यह दृढ़ इच्छाशक्ति भी दिखाता है। वॉलीबॉल हमें टीम भावना से जोड़ता है। मुझे भारत की ग्रोथ स्टोरी और वॉलीबॉल में कई समानताएं दिखती हैं। वॉलीबॉल हमें सिखाता है कि हमारी जीत हमारे कोऑर्डिनेशन, हमारे भरोसे और हमारी टीम की तैयारी पर निर्भर करती है। हम तभी सफल होते हैं जब हर कोई अपनी जिम्मेदारियां पूरी करता है। हमारा देश भी इसी तरह आगे बढ़ रहा है।

स्पोर्ट्स गवर्नेंस से जुड़ीं नीतियों के माध्यम से उभरती प्रतिभाओं को मिलेगा अवसर

पीएम मोदी ने कहा कि आजकल भारत की ग्रोथ और हमारी इकॉनमी की तारीफ पूरी दुनिया में हो रही है लेकिन जब कोई देश तरक्की करता है, तो यह तरक्की सिर्फ इकॉनमिक फ्रंट तक ही सीमित नहीं रहती। यह कॉन्फिडेंस स्पोर्ट्स फील्ड पर भी दिखता है। 2014 से, अलग-अलग स्पोर्ट्स में भारत का परफॉर्मेंस लगातार बेहतर हुआ है। उन्होंंने कहा कि आज भारत का स्पोर्ट्स मॉडल एथलीट-सेंट्रिक है। एथलीट्स की भलाई को हर तरह से प्रायोरिटी दी जाती है। सरकार ने स्पोर्ट्स सेक्टर में बड़े रिफॉर्म किए हैं। स्पोर्ट्स गवर्नेंस से जुड़ीं नीतियों के माध्यम से सही प्रतिभाओं को मौका मिलेगा और खेलों में पारदर्शिता बढ़ेगी।

2030 कॉमनवेल्थ गेम्स की मेजबानी को तैयार भारत

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आपने देखा होगा कि पिछले दस सालों में, कई शहरों ने 20 से ज़्यादा अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रम आयोजित किए हैं, जिनमें FIFA अंडर-17 वर्ल्ड कप, हॉकी वर्ल्ड कप और कई शतरंज टूर्नामेंट शामिल हैं। 2030 के कॉमनवेल्थ गेम्स भी भारत में होने वाले हैं। भारत अब 2036 ओलंपिक्स गेम्स की मेजबानी की तैयारी कर रहा है। उन्होंने कहा कि नई खेल संरचना से काशी के युवाओं को फायदा हो रहा है क्योंकि यहां लगातार नई सुविधाएं बन रही हैं। काशी को बड़े कार्यक्रम के आयोजन के लिए तैयार किया जा रहा है। इससे शहर की अर्थव्यवस्था को नई गति मिलने की उम्मीद है। यह चैंपियनशिप इन उपलब्धियों की सूची में जुड़ रही है।