एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के लिए हर हफ्ता बहुत खास होता है। दरअसल दर्शकों के मनोरंजन के लिए कोई ना कोई फिल्म या फिर वेब सीरीज पेश की जाती है। नए साल का दूसरा हफ्ता भी ऐसा ही गुजरने वाला है। 11 जनवरी तक एक से बढ़कर एक कहानी और शोज रिलीज किए जाने वाले हैं। चलिए हम आपको इनके बारे में बता देते हैं।
हिज एंड हर्स
अगर आप साइकोलॉजिकल कहानी देखने की शौकीन है तो इस हफ्ते नेटफ्लिक्स पर आपको यह शानदार वेब सीरीज देखने को मिलने वाली है। 8 जनवरी से आप घर बैठे इसका आनंद ले सकते हैं।
मास्टर शेफ इंडिया सीजन 9
टेलीविजन की सबसे चर्चित शो मास्टरशेफ इंडिया की वापसी हो चुकी है। 5 जनवरी से सीजन 9 का आगाज हो गया है। पॉपुलर शेफ विकास खन्ना के इस शो को आप टेलीविजन पर सोनी टीवी और ओटीटी कर सोनी लिव पर देख सकते हैं।
द राजा साहब
साउथ सुपरस्टार प्रभास की इस फिल्म का दर्शकों को काफी इंतजार है। 9 जनवरी को इस हॉरर कॉमेडी को दुनिया भर के सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा। इसमें संजय दत्त भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे।
शंभाला
यह एक सुपरनैचुरल थ्रिलर फिल्म है। वैसे तो ये तेलुगू मूवी है लेकिन हिंदी भाषा के दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए पूरी तरह से तैयार है। 9 जनवरी को इसका हिंदी बेल्ट रिलीज किया जाएगा।
दे दे प्यार दे 2
अजय देवगन और रकुल प्रीत सिंह की ये फिल्म थिएटर के बाद अब ओटीटी पर धमाल मचा रही है। 9 जनवरी को ऑफिस है ऑनलाइन प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम कर सकते हैं।





