उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को प्रयागराज का दौरा कर माघ मेला-2026 की तैयारियों का जायजा लिया। एक उच्चस्तरीय बैठक में उन्होंने अधिकारियों को आगामी स्नान पर्वों को सकुशल संपन्न कराने के लिए पूरी लगन से काम करने का निर्देश दिया। इस मौके पर सीएम योगी ने श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए ‘मेला सेवा ऐप’ भी लॉन्च किया।
बैठक से पहले मुख्यमंत्री ने संगम नोज पर आस्था की डुबकी लगाई और पूजा-अर्चना की। इसके बाद उन्होंने बड़े हनुमान जी मंदिर में भी दर्शन-पूजन किया। सीएम ने त्रिवेणी से माघ मेले के सफल आयोजन की कामना की।
अधिकारियों को कड़े निर्देश
मुख्यमंत्री ने कहा कि 14 से 18 जनवरी के बीच कम समय में दो महत्वपूर्ण स्नान पर्वों को सफलतापूर्वक संपन्न कराना एक बड़ी चुनौती है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि मेले में साफ-सफाई की व्यवस्था चाक-चौबंद रखी जाए। उन्होंने श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए घाटों पर स्नान क्षेत्र और सर्कुलेटिंग एरिया को बढ़ाने के लिए कहा, ताकि एक साथ ज्यादा लोग स्नान कर सकें।
सीएम योगी ने कहा,
“मुख्य स्नान पर्वों पर संगम नोज पर भारी भीड़ रहेगी, जिसके लिए पहले से सभी प्रबंध किए जाएं। कोई भी श्रद्धालु गंगा जी में पूजा सामग्री या प्लास्टिक न फेंके, ताकि जल की निर्मलता बनी रहे।”
सुरक्षा और यातायात पर विशेष जोर
मुख्यमंत्री ने मेले के दौरान बेहतर ट्रैफिक प्रबंधन पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि अत्यधिक भीड़ होने पर सीमावर्ती जिलों में होल्डिंग एरिया बनाकर श्रद्धालुओं के ठहरने की व्यवस्था की जाए। सड़कों पर किसी भी तरह का अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
पुलिस विभाग को नियमित पेट्रोलिंग करने, मादक पदार्थों की बिक्री पर रोक लगाने और असामाजिक तत्वों पर कड़ी निगरानी रखने का निर्देश दिया गया है। साथ ही, कड़ाके की ठंड को देखते हुए पर्याप्त संख्या में अलाव जलाने और जरूरतमंदों को कंबल बांटने के भी निर्देश दिए गए।
रामानंदाचार्य स्मारक को मंजूरी, ऐप लॉन्च
संत-महात्माओं के अनुरोध पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रयागराज में जगद्गुरु रामानंदाचार्य का एक भव्य स्मारक बनाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी। उन्होंने प्रशासन को इसके लिए जमीन चिह्नित करने और अन्य आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया। बैठक से पहले सीएम ने ‘मेला सेवा ऐप’ लॉन्च किया। इस ऐप के QR कोड को स्कैन करके श्रद्धालु अपनी जरूरतें और सुझाव प्रशासन तक पहुंचा सकते हैं।
अपने दौरे के दौरान मुख्यमंत्री ने निर्माणाधीन डॉ. राजेन्द्र प्रसाद राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय का भी निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों को निर्माण कार्य गुणवत्ता के साथ समय पर पूरा करने का निर्देश दिया। इस बैठक में जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह, औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल गुप्ता ‘नंदी’ समेत कई जनप्रतिनिधि और वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।





