उत्तर प्रदेश के हमीरपुर में यमुना और बेतवा नदियों की बाढ़ से तबाही का आलम है। सैकड़ों गांव जलमग्न हो चुके हैं, हजारों लोग अपना घर-बार छोड़कर राहत शिविरों में या हाइवे किनारे डेरा जमाए बैठे हैं। प्रशासन और राज्य सरकार के मंत्री जरूर राहत कार्यों में जुटे हैं, लेकिन संसदीय क्षेत्र के सपा सांसद अजेंद्र सिंह लोधी की गैरहाज़िरी को लेकर लोगों में खासा गुस्सा है। इस बीच बाढ़ पीड़ित की एक फेसबुक पोस्ट वायरल हो रही है, जिसमें लापता सांसद को ढूंढकर लाने पर 150 रुपये का इनाम घोषित किया गया है।
वायरल पोस्ट ने खींचा सबका ध्यान
बाढ़ से प्रभावित रुरी पारा गांव के चंद्रवीर सिंह ने फेसबुक पर एक पोस्ट डाली जिसमें लिखा,
“जो कोई भी हमारे लापता सांसद को खोज कर लाएगा, उसे 150 रुपये इनाम दिया जाएगा।”
यह पोस्ट वायरल हो गई और इलाके में चर्चा का विषय बन गई। कई स्थानीय लोगों और भाजपा कार्यकर्ताओं ने इस पर प्रतिक्रिया दी है।
बाढ़ से बेहाल हैं हमीरपुर के गांव
हमीरपुर में यमुना और बेतवा के उफान से मेरापुर, भोला का डेरा, डिग्गी शंकरपीपल, चंदुलीतीर, सुरौली, पारा समेत कई गांवों में पानी भर चुका है। शहर के रिहायशी इलाकों में नाव चल रही हैं। लोग मवेशियों के साथ हाइवे और स्टेट हाइवे किनारे रातें गुजारने को मजबूर हैं।
राज्य सरकार सक्रिय
प्रदेश सरकार के जलशक्ति राज्यमंत्री रामकेश निषाद ने नाव से बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा किया और राहत सामग्री वितरित की। हमीरपुर के विधायक डॉ. मनोज प्रजापति भी लगातार पीड़ितों के बीच सक्रिय हैं। नगर पालिका अध्यक्ष कुलदीप निषाद ने ‘मोदी रसोई’ के जरिए लगातार भोजन वितरण का कार्य शुरू किया है।
लेकिन इन सबके बीच सांसद की अनुपस्थिति सवालों के घेरे में है। बाढ़ पीड़ितों को न सांसद का दौरा मिला, न ही कोई भरोसा। यही वजह है कि लोगों का गुस्सा अब सोशल मीडिया के जरिए सामने आ रहा है।





