आगरा: उत्तर प्रदेश के आगरा में शनिवार सुबह एक भीषण सड़क हादसे में 6 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना खंदौली थाना क्षेत्र में जलेसर रोड पर हुई, जहां जगन्नाथ पुरी से दर्शन कर लौट रहे श्रद्धालुओं से भरे दो ऑटो रिक्शा को एक अनियंत्रित ट्रक ने रौंद दिया। बताया जा रहा है कि सभी मृतक एक ही गांव के रहने वाले थे और आगरा स्टेशन से अपने घर जा रहे थे।
टक्कर इतनी भीषण कि हवा में उछल गए ऑटो
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों ऑटो हवा में उछलकर करीब 10 फीट दूर एक पेड़ से टकराए और फिर सड़क किनारे गड्ढे में जा गिरे। हादसे में एक ऑटो के परखच्चे उड़ गए और वह दो हिस्सों में बंट गया, जबकि दूसरे की छत पूरी तरह उखड़ गई। पीड़ितों के सिर और चेहरे पर गंभीर चोटें आई हैं, जिससे मौके पर ही कई लोगों ने दम तोड़ दिया।
100 की रफ्तार में था ट्रक, ड्राइवर पर नशे में होने का आरोप
स्थानीय लोगों ने बताया कि ट्रक ड्राइवर नशे में था और करीब 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से ट्रक को लहराते हुए चला रहा था। उसने पहले एक ऑटो को टक्कर मारी और उसे करीब 50 मीटर तक घसीटता हुआ ले गया। इसके बाद उसने दूसरे ऑटो को भी अपनी चपेट में ले लिया। हादसे के बाद गुस्साई भीड़ ने आरोपी ट्रक चालक को पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई कर दी, जिसके बाद उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया।
पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और राहत बचाव का काम शुरू किया। एडीसीपी आदित्य कुमार ने बताया कि सभी घायलों को तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है। उन्होंने कहा, “हादसे की सूचना मिली है। मौके पर पुलिस पहुंच गई है। सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।” पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।





