मुंबई: महाराष्ट्र की सियासत में एक भावुक और महत्वपूर्ण घटनाक्रम में, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) की नेता और राज्यसभा सदस्य सुनेत्रा पवार ने शनिवार को राज्य की पहली महिला उपमुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली। राजभवन में आयोजित एक समारोह में राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई।
यह शपथ ग्रहण ऐसे समय में हुआ है जब पूरा प्रदेश उनके पति और पूर्व उपमुख्यमंत्री अजित पवार के आकस्मिक निधन के शोक में डूबा है। अजित पवार का तीन दिन पहले ही एक विमान हादसे में निधन हो गया था। शपथ ग्रहण समारोह के दौरान मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और NCP के कार्यकारी अध्यक्ष प्रफुल्ल पटेल समेत कई वरिष्ठ नेता और अधिकारी मौजूद रहे।
सर्वसम्मति से चुनी गईं विधायक दल की नेता
उपमुख्यमंत्री पद की शपथ लेने से पहले, सुनेत्रा पवार को NCP विधायक दल की बैठक में सर्वसम्मति से नेता चुना गया था। दक्षिण मुंबई स्थित विधान भवन परिसर में दिवंगत अजित पवार के कार्यालय में हुई इस बैठक का माहौल काफी गमगीन था। वरिष्ठ नेता दिलीप वालसे पाटिल ने उनके नाम का प्रस्ताव रखा, जिसका खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री छगन भुजबल ने समर्थन किया।
बैठक के दौरान सुनेत्रा पवार ने अपने पति की तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित की। इस मौके पर उनके छोटे बेटे जय भी मौजूद थे। विधान भवन में प्रवेश करते समय कई मंत्री और विधायक भावुक नजर आए।
कैसा है सुनेत्रा पवार का राजनीतिक सफर?
सुनेत्रा पवार का ताल्लुक एक राजनीतिक परिवार से है। उनके पिता बाजीराव पाटिल क्षेत्रीय राजनीति में एक जाना-माना नाम थे, जबकि उनके भाई पद्मसिंह बाजीराव पाटिल ने भी सियासत में अपनी पहचान बनाई। सुनेत्रा पवार ने हाल ही में 2024 का लोकसभा चुनाव बारामती सीट से लड़ा था, लेकिन उन्हें अपनी ननद और NCP (SP) सांसद सुप्रिया सुले के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। इसके बाद पार्टी ने उन्हें राज्यसभा भेजा।
गौरतलब है कि तत्कालीन उपमुख्यमंत्री और वित्त मंत्री अजित पवार का बारामती में एक विमान दुर्घटना में निधन हो गया था। इस हादसे में उनके निजी सुरक्षा अधिकारी, एक फ्लाइट अटेंडेंट और दो पायलटों की भी जान चली गई थी। उनके निधन से खाली हुए पद की जिम्मेदारी अब सुनेत्रा पवार संभालेंगी।





