Hindi News

सीएम योगी के समर्थन में इस्तीफा देने वाले अयोध्या के GST डिप्टी कमिश्नर प्रशांत सिंह का यू-टर्न, वापस लिया त्यागपत्र

Written by:Gaurav Sharma
Published:
अयोध्या में तैनात जीएसटी के डिप्टी कमिश्नर प्रशांत कुमार सिंह ने अपना इस्तीफा वापस ले लिया है। उन्होंने कुछ दिन पहले शंकराचार्य विवाद पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के समर्थन में अपने पद से त्यागपत्र दिया था। वह सोमवार से अपना कामकाज फिर से संभालेंगे।
सीएम योगी के समर्थन में इस्तीफा देने वाले अयोध्या के GST डिप्टी कमिश्नर प्रशांत सिंह का यू-टर्न, वापस लिया त्यागपत्र

अयोध्या: उत्तर प्रदेश के अयोध्या में तैनात वस्तु एवं सेवा कर (GST) के डिप्टी कमिश्नर प्रशांत कुमार सिंह ने अपना इस्तीफा वापस ले लिया है। उन्होंने कुछ दिनों पहले शंकराचार्य से जुड़े एक विवाद पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के समर्थन में अपने पद से त्यागपत्र दे दिया था, जिसके बाद वह चर्चा में आ गए थे। अब उन्होंने यू-टर्न लेते हुए अपना फैसला बदल दिया है।

जानकारी के अनुसार, प्रशांत कुमार सिंह सोमवार को एक बार फिर अपना कार्यभार संभालेंगे। उनके इस्तीफे की खबर ने प्रशासनिक हलकों में काफी हलचल मचा दी थी। अब उनके इस फैसले को लेकर भी तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं।

CM योगी के समर्थन में दिया था इस्तीफा

बीते दिनों शंकराचार्य के एक बयान को लेकर विवाद खड़ा हुआ था। इस मुद्दे पर जीएसटी के डिप्टी कमिश्नर प्रशांत कुमार सिंह ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का समर्थन करते हुए अपने पद से इस्तीफा देने का ऐलान किया था। उन्होंने अपना त्यागपत्र वरिष्ठ अधिकारियों को भेज दिया था, जिसे अब उन्होंने वापस ले लिया है।

सोमवार से फिर शुरू करेंगे काम

इस्तीफा वापस लेने के बाद प्रशांत कुमार सिंह सोमवार से अयोध्या में अपने कार्यालय में दोबारा कामकाज संभालेंगे। हालांकि, उन्होंने अपना फैसला क्यों बदला, इस बारे में अभी तक कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। उनके इस कदम को लेकर विभाग में और प्रशासनिक गलियारों में काफी उत्सुकता है।