हरियाणा के हिसार में एक निर्माणाधीन सार्वजनिक शौचालय पर वीडियो बनाकर उसे सोशल मीडिया पर डालना एक यूट्यूबर को महंगा पड़ गया। नगर निगम ने यूट्यूबर विपिन खुराना समेत तीन लोगों के खिलाफ शहर थाने में FIR दर्ज कराई है। निगम का आरोप है कि वीडियो में गलत जानकारी देकर उनकी छवि खराब की गई और सरकारी काम में बाधा डाली गई।
वहीं, यूट्यूबर ने इसे सच दिखाने की सजा बताया है। उन्होंने कहा कि नगर निगम की खामियों को उजागर करने पर उन पर यह कार्रवाई की गई है और इसके पीछे मेयर का हाथ है। यह मामला अब सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स और स्थानीय प्रशासन के बीच टकराव का एक उदाहरण बन गया है।
वीडियो में क्या है, जिस पर हुआ विवाद?
यूट्यूबर विपिन खुराना ने हिसार के राजगुरु मार्केट में बन रहे एक शौचालय का वीडियो बनाया था। वीडियो में वह निर्माण स्थल पर मौजूद गंदगी और काम की गुणवत्ता पर सवाल उठाते दिख रहे हैं। उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा कि यहां खड़ा होने वाला व्यक्ति भी बीमार हो जाएगा।
“यह 5 लाख रुपए का बाथरूम है। इसमें चार शीटें और टाइलें लगेंगी और इन सब का कुल बजट 5 लाख रुपए है। देख लो भाई यह 5 लाख रुपये का बाथरूम है।” — विपिन खुराना, यूट्यूबर (वीडियो में)
इस वीडियो के जरिए उन्होंने शौचालय निर्माण पर खर्च हो रही राशि और उसकी क्वालिटी को लेकर सीधे तौर पर नगर निगम पर निशाना साधा था, जो बाद में वायरल हो गया।
निगम ने शिकायत में लगाए ये आरोप
हिसार नगर निगम के एक्सईएन जयवीर सिंह डूडी की शिकायत पर यह FIR दर्ज हुई है। शिकायत में कहा गया है कि राजगुरु मार्केट में स्वच्छता स्कीम के तहत शौचालय का निर्माण कराया जा रहा है ताकि खुले में शौच को रोका जा सके। लेकिन कुछ लोगों द्वारा इसे लेकर भ्रम फैलाया जा रहा है।
मुख्य आरोप:
- छवि खराब करना: शिकायत में कहा गया है कि यूट्यूबर ने बिना निगम का पक्ष जाने वीडियो में धनराशि को लेकर झूठ बोला, जिससे निगम की छवि को नुकसान पहुंचा।
- सरकारी काम में बाधा: आरोप है कि विपिन खुराना, शुभम और अजय पत्रकार नहीं हैं, लेकिन अपने यूट्यूब चैनल से लोगों को भड़का रहे हैं और भ्रष्टाचार के झूठे आरोप लगा रहे हैं, ताकि निर्माण कार्य रुक जाए।
- नियमों के तहत हो रहा काम: निगम के अनुसार, शौचालय का काम पूरी तरह नियमों के तहत हो रहा है, लेकिन आरोपियों ने काम में बाधा डाली और अपशब्दों का प्रयोग किया।
पुलिस ने शिकायत के आधार पर सार्वजनिक संपत्ति क्षति निवारण अधिनियम, 1984 (PDPP Act) की धारा 3 के तहत मामला दर्ज किया है।
यूट्यूबर ने आरोपों पर दी सफाई
मामला दर्ज होने के बाद यूट्यूबर विपिन खुराना ने भी अपनी बात रखी। उन्होंने कहा कि नगर निगम के कामों में हो रही गड़बड़ियों को उजागर करने के कारण उन्हें निशाना बनाया जा रहा है। उन्होंने इस पूरी कार्रवाई के पीछे हिसार के मेयर प्रवीण पोपली का हाथ होने का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि उन्होंने सिर्फ जनता के सामने सच्चाई रखी थी, जिसके बदले में उन पर केस कर दिया गया।





