Hindi News

PM मोदी की अरब विदेश मंत्रियों से मुलाकात, व्यापार-निवेश और फिलिस्तीन मुद्दे पर हुई अहम चर्चा

Written by:Banshika Sharma
Published:
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नई दिल्ली में भारत-अरब विदेश मंत्रियों की बैठक में हिस्सा लेने आए प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात की। इस दौरान व्यापार, ऊर्जा और तकनीक में सहयोग बढ़ाने के साथ ही उन्होंने फिलिस्तीन के लोगों के लिए भारत के समर्थन को दोहराया।
PM मोदी की अरब विदेश मंत्रियों से मुलाकात, व्यापार-निवेश और फिलिस्तीन मुद्दे पर हुई अहम चर्चा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को भारत मंडपम में अरब देशों के विदेश मंत्रियों और अरब लीग (LAS) के महासचिव के नेतृत्व वाले एक प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात की। यह प्रतिनिधिमंडल दूसरी भारत-अरब विदेश मंत्रियों की बैठक (IAFMM) में हिस्सा लेने के लिए भारत आया है। इस उच्च-स्तरीय मुलाकात में भारत और अरब जगत के बीच संबंधों को और मजबूत करने पर जोर दिया गया।

पीएम मोदी ने भारत और अरब दुनिया के बीच सदियों पुराने ऐतिहासिक और लोगों के बीच गहरे संबंधों को रेखांकित किया। उन्होंने आने वाले वर्षों में भारत-अरब साझेदारी को लेकर अपना दृष्टिकोण साझा किया और आपसी लाभ के लिए सभी क्षेत्रों में सहयोग को और गहरा करने की भारत की प्रतिबद्धता दोहराई।

व्यापार, ऊर्जा और तकनीक पर फोकस

बैठक के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने व्यापार और निवेश, ऊर्जा, प्रौद्योगिकी, स्वास्थ्य और अन्य महत्वपूर्ण क्षेत्रों में सहयोग को गहरा करने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि भारत इन सभी क्षेत्रों में अरब देशों के साथ मिलकर काम करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। इस साझेदारी का उद्देश्य दोनों पक्षों के लिए विकास और समृद्धि के नए रास्ते खोलना है।

फिलिस्तीन को भारत का समर्थन जारी

इस अहम मुलाकात के दौरान प्रधानमंत्री ने फिलिस्तीन के लोगों के लिए भारत के निरंतर समर्थन को एक बार फिर दोहराया। उन्होंने गाजा शांति योजना सहित क्षेत्र में शांति स्थापित करने के लिए चल रहे प्रयासों का स्वागत किया। पीएम मोदी ने इस क्षेत्र में शांति और स्थिरता बनाए रखने की कोशिशों में अरब लीग की महत्वपूर्ण भूमिका की भी सराहना की।

एक दशक बाद उच्च-स्तरीय बैठक

भारत और संयुक्त अरब अमीरात (UAE) की सह-अध्यक्षता में हो रही इस बैठक में अरब लीग के सभी 22 सदस्य देशों के विदेश मंत्री और वरिष्ठ प्रतिनिधि शामिल हो रहे हैं। विदेश मंत्रालय के अनुसार, यह बैठक लगभग एक दशक के अंतराल के बाद हो रही है। इससे पहले पहली भारत-अरब विदेश मंत्रियों की बैठक 2016 में बहरीन में आयोजित की गई थी।

विदेश मंत्रालय ने एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा, “दूसरी भारत-अरब विदेश मंत्रियों की बैठक से मौजूदा सहयोग को और आगे बढ़ाने और इस साझेदारी को गहरा करने की उम्मीद है।” गौरतलब है कि भारत और अरब लीग के बीच सहयोग का ढांचा मार्च 2002 में एक समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर के बाद औपचारिक हुआ था।